Source: safalta
जस्टिस चंद्रचूड़ के शिक्षा के बारे में
11 नवंबर 1959 को जन्मे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की मां प्रभा चंद्रचूड़ शास्त्रीय संगीतकार थी, उनकी स्कूल की पढ़ाई मुंबई से और दिल्ली से हुई है। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसके बाद 1982 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है। यहां से वे अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एलएलएम की है और 1986 में जूरिडिकल साइंसेज में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ वाईवी चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस के रूप में काम कर चुके हैं। वाईवी चंद्रचूड़ 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक करीब 7 साल तक अपना कार्यभार संभाला है। यह किसी सीजेआई का अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल था। पिता के रिटायर होने के बाद 47 साल बाद उनके बेटे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी सीजेआई बनने जा रहे हैं। यह सुप्रीम के बाद कोर्ट के इतिहास का पहला उदाहरण है जिसमें पिता के बाद बेटा भी सीजेआई बनने जा रहे हैं। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
8 नवंबर को रिटायर होंगे सीजेआई ललित
वर्तमान में सीजेआई ललित का कार्यकाल 8 नवंबर 2022 को समाप्त होगा। वे मात्र 74 दिन के लिए सीजेआई के पद पर थे। जस्टिस ललित 26 अगस्त 2022 को सीजेआई रमणा के कार्यकाल पूरा होने के बाद देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में अप्वॉइंट किए गए थे। उनका कार्यकाल मात्र ढाई महीने का था। जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे। यानी कि वे 2 साल तक देश के प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहेंगे। साल 2016 में चंद्रचूड़ को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |