Source: safalta
भोपाल गैस त्रासदी के बारे में
भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटना मानी जाती है। साल 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के यूनियन कार्बाइड के कारखाने में मिथाइल आइसोसाइनेट एमआईसी का रिसाव हुआ था, जो कि इस जहरीली हवा का रिसाव पूरे शहर के हवा में बहाव के चलते आसपास के दूर-दराज तक क्षेत्र में फैल गया था। इससे करीब 5.21 लाख लोग प्रभावित हुए थे, जिसमें 23000 लोगों की मौत हो गई थी। GK Capsule Free pdf - Download here
भोपाल गैस त्रासदी का प्रभाव क्या था
भोपाल गैस त्रासदी एक बहुत बड़ा औद्योगिक हादसा था लेकिन जिस तरह का वायु प्रदूषण और भीषण प्रभाव त्रासदी ने भोपाल के पर्यावरण पर छोड़ा था वह सालों तक भोपाल के वातावरण में बनी रही, यह जहरीली गैस भोपाल के तालाब के पानी एवं हवा में काफी लंबे समय तक मिली रही। आज 38 साल बाद भी इस जहरीली हवा का असर दिखाई देता है। इस हादसे से बचे हुए लोगों के सेहत पर इसका बुरा असर देखा गया, बहुत से लोगों को इसके चलते कैंसर, फेफड़े में समस्या और सेहत से जुड़ी अन्य बीमारियां इस जहरीली गैस के प्रभाव से हुई, बहुत से लोगों का इलाज उनके मरते दम तक चला और आज भी जो लोग बचे हुए हैं उनका इलाज चल रहा है।
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
भोपाल गैस त्रासदी क्यों महत्वपूर्ण है
भोपाल गैस त्रासदी एक औद्योगिक दुर्घटना थी लेकिन वायु प्रदूषण के रूप में इस दुर्घटना के असर बहुत खतरनाक, भयावह और विनाशकारी थे। यह त्रासदी भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के लिए बहुत बड़ा सबक था, लेकिन 38 साल बाद भी भोपाल गैस त्रासदी दुनिया के लिए सबसे बड़ा सबक क्या है? भोपाल गैस त्रासदी में सबसे बड़े सबक सबक की बात करें तो हमें इस हादसे से संवेदनशीलता और गंभीरता अपनाना चाहिए, अभी भी हमारे पास समय है जिससे हम देश के अन्य हिस्से जहां प्रदूषण की स्तर बहुत खतरनाक और विनाशकारी है वहां के लिए ठोस कदम अपना सकते हैं, जैसे राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब होती है, साथ ही उत्तर भारत में हिमालय में होने वाले प्राकृतिक प्रकोपों के कहर से भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |