Free Trade agreements (FTAs): मुक्त व्यापार समझौता या फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (एफटीए) क्या हैं?

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Sun, 24 Apr 2022 01:58 PM IST

अन्तराष्ट्रीय व्यापार से सम्बंधित सभी मामलों का नियंत्रण वैसे तो विश्व व्यापार संगठन यानि की वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन (डब्लूटीओ) के पास होता है. लेकिन इसके अलावा एक और व्यवस्था भी है, जो है मुक्त व्यापार समझौता अथवा फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (एफटीए). फ्री ट्रेड अग्रीमेंट एक द्विपक्षीय समझौता होती है जिस पर कि दो देश हस्ताक्षर करते हैं या फ़िर एक देश और अन्य कुछ देशों का समूह हस्ताक्षर करता है. मुक्त व्यापार समझौते का उद्देश्य मुख्यतः यह है कि दो या दो से अधिक देशों के बीच जो वस्तुओं का आयात और निर्यात हो रहा है उस पर सीमा शुल्क की राशि और टैरिफ चार्जेज कम से कम लगें या ना लगें. फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के अंतर्गत वस्तुओं का व्यापार (जैसे कि कृषि या औद्योगिक उत्पाद) या सर्विसेज में व्यापार (जैसे बैंकिंग, निर्माण इत्यादि) शामिल है. एफटीए के अंतर्गत अन्य क्षेत्रों जैसे कि बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर), निवेश, सरकारी खरीद और प्रतिस्पर्धा नीति इत्यादि को भी सम्मिलित किया जा सकता है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

Source: Safalta

April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


मुक्त व्यापार समझौते देशों के बीच लोकप्रिय क्यों हो रहे हैं?
  • मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर करने से एक देश के उत्पाद या सेवाएं दूसरे देश के मार्केट तक बड़ी हीं सरलता से उपलब्ध हो जाते हैं.
  • साथ हीं देशों को अतिरिक्त खर्चे (सीमा शुल्क, टैरिफ, सब्सिडी, कोटा) से भी निजात मिलता है.
  • निर्यातक (एक्सपोर्टर्स) एफटीए को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि उन्हें गैर-एफटीए सदस्य देशों के मुकाबले ज्यादा तरजीह मिलती है.
  • एफटीए के माध्यम से विदेशी निवेश बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है.
सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now

भारत और मुक्त व्यापार समझौते
अगर वर्तमान परिदृश्य की बात करें तो भारत आज 12 मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) या क्षेत्रीय व्यापार समझौतों (आरटीए) का हिस्सा है. इन समझौतों के माध्यम से भारत का अन्य देशों के साथ जुड़ाव बढ़ेगा. इस समय भारत की इज़राइल, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, और यूरोपीय संघ सहित कई अन्य देशों के साथ भी एफटीए के मुद्दे पर चर्चा चल रही है.
  • 1975 का बैंकॉक समझौता भारत का पहला क्षेत्रीय व्यापार समझौता (आरटीए) था. 2005 में इस समझौते का एशिया प्रशांत व्यापार समझौते (एपीटीए) के रूप में पुनर्जन्म हुआ.
  • श्रीलंका के साथ भारत का पहला द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) (आईएसएफटीए) मार्च 2000 में लागू हुआ था.
  • हालांकि अगर सर्वेक्षणों की बात करें तो भारत को अपने फ्री ट्रेड अग्रीमेंट्स से कोई ख़ास फायदा नहीं हुआ है. 
  • भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मार्च 2022 में फ्री ट्रेड अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये गए.
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ्री ट्रेड अग्रीमेंट को लेकर काफी लम्बे वक्त से बातचीत चल रही थी जो कि 2022 में जाकर अन्त्य निर्णय पर पहुँची और 2 अप्रैल 2022 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक द्विपक्षीय फ्री ट्रेड अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये गए. दोनों देशों के लिए यह काफी महत्वाकांक्षी समझौता है.
  • भारत के फ्री ट्रेड अग्रीमेंट से सम्बंधित नवीनतम घटनाक्रम की बात करें तो अभी भारत और ब्रिटेन के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता प्रस्तावित है जिस पर दोनों पक्षों के बीच इसी साल मार्च महीने में चर्चा की गयी थी. 
  • 22 अप्रैल 2022 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात हुयी है जिसमें अन्य मुद्दों के साथ व्यापार संबंधों को लेकर भी चर्चा हुयी है. 

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now

Related Article

SSC JE Admit Card: एसएससी जेई पेपर-2 के लिए प्रवेश पत्र आज जारी होने की उम्मीद, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

IBPS PO Prelims 2024 Admit Card For CRP XIV Released At ibps.in, Read here

Read More

IBPS CRP: सीआरपी XIV पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी; यहां से करें डाउनलोड, जानें एग्जाम पैटर्न

Read More

UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आरक्षण सूची जारी, लिस्ट में शामिल 120 अभ्यर्थियों के नाम

Read More

AIBE 19: बार परीक्षा की तारीख में फिर हुआ बदलाव, अब दिसंबर के चौथे सप्ताह में होगा आयोजन; नोट करें नई तिथियां

Read More

RRB Exam Dates and vacancy revised for ALP, RPF-SI, Technician, JE, CMA & Metallurgical Supervisor posts

Read More

How to use Quora for Marketing

Read More

How to Engage Reddit Communities for Business Growth

Read More

RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern 2022, Check Section-Wise Paper Pattern And Marking Scheme

Read More