Source: safalta
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा के बारे में
बेंगलुरु के विधानसौध में संत कवि श्री कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी बेंगलुरु में के.एस.आर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च करेंगे, यह दक्षिण भारत में अपने तरह की पहली ट्रेन होगी।
इसके बाद केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को भी लॉन्च करेंगे।
बेंगलुरु में नादप्रभु केंपेगौड़ा की कांस्य से बनी 108 फीट की प्रतिमा को लॉन्च करेंगे।
दोपहर करें 3:30 बजे के आसपास तमिलनाडु के डिंडीगुल गांधी ग्राम ग्रामीण संस्थान के 36 वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री शनिवार 12 नवंबर को सुबह करीब 10:00 बजे के आस पास आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में साढ़े दस हजार करोड़ के अलग-अलग प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगे और उनका शिलान्यास भी करेंगे।
इसके बाद दोपहर के वक्त नरेंद्र मोदी तेलंगाना के रामागुंडम में आरएफसीएल प्लांट का दौरा करेंगे और कई प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगे, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई और अन्य दूसरी प्रोजेक्ट को भी लांच करेंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाया हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिन के दौरे के दौरान बेंगलुरु में कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को लॉन्च करेंगे, जिससे लगभग 5000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
terminal2 को गार्डन सिटी ऑफ बेंगलुरु के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिजाइन किया गया है।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन में चेन्नई मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, दक्षिण भारत में इस तरह की यह पहली ट्रेन होगी।
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
दीक्षांत समारोह के बारे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2900 करोड़ रुपए के अधिक लागत से बनी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ओएनजीसी की यू फील्ड ऑन शोर डीप वाटर ब्लॉक प्रोजेक्ट को लांच करेंगे।
गेल GAIL की श्रीकाकुलम अंगुल नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की आधारशिला भी प्रधानमंत्री द्वारा रखी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामागुंडम में एक फर्टिलाइजर प्लांट को देश के लिए समर्पित करेंगे।
तमिलनाडु के गांधी ग्राम में वे गांधी ग्राम ग्रामीण संस्थान में 36 वें दीक्षांत समारोह को में शामिल होकर छात्रों को संबोधित करेंगे दीक्षांत समारोह में 2300 से अधिक छात्रों को डिग्रियां दी जाएगी।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |