Source: Safalta
April Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने खरीदा सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म -
दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलोन मस्क ने ट्विटर को ख़रीदने के लिए 46.5 बिलियन डॉलर्स का ऑफ़र दिया था. बोर्ड ऑफ़ ट्विटर ने अरबपति एलोन मस्क के $44bn (£34.5bn) के अधिग्रहण प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त कर दी है. दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क ने सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीद लिया है. मिस्टर एलोन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा है, यानि कि 44 अरब डॉलर में. अगर भारतीय रूपए में बात करें तो यह डील करीब 3.4 लाख करोड़ रुपये में हुई है. गौरतलब है कि एलोन मस्क ने ट्विटर इंक में 54.20 डॉलर प्रति शेयर कैश में यह डील की है. आने वाले समय में ट्विटर अब 54.20 डॉलर्स प्रति शेयर डील का ऐलान कर सकता है.ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है -
मिस्टर एलोन मस्क, जिन्होंने मात्र दो सप्ताह से भी कम समय पहले एक चौंकाने वाली बोली लगाई थी. जिसमें उनकी तरफ से कहा गया था कि ''ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है - मैं इसे अनलॉक करने के लिए कंपनी और कम्युनिटी ऑफ़ यूजर्स (उपयोगकर्ताओं के समुदाय) के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.''और इस प्रकरण में उन्होंने परिवर्तनों की एक श्रृंखला शुरू की जिसमें फेक अकाउन्ट्स के उन्मूलन और प्रतिबन्धित सामग्रियों में ढील देने से लेकर कई बदलावों का आह्वान किया गया. इस डील के बाद एलोन मस्क ने ट्वीट किया कि, ''मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का मतलब यही होता है.'' शुरू में फर्म ने मिस्टर एलोन मस्क की बोली को अस्वीकार कर दिया था, लेकिन अब वह शेयर होल्डर्स को इस डील को मंजूरी देने के लिए वोट करने के लिए कह रहा है.
273.6 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति -
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, मिस्टर एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर है. इस संपत्ति का ज्यादातर भाग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता 'टेस्ला' में उनकी हिस्सेदारी की वजह से है. जिसे मिस्टर मस्क चलाते हैं. वह एयरोस्पेस फर्म स्पेसएक्स का भी नेतृत्व करते हैं.
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now
लोग अब अनुमान लगा रहे हैं -
लोग अब अनुमान लगा रहे हैं कि
* मिस्टर मस्क के ट्विटर पर कब्ज़े के बाद क्या ट्रंप की ट्विटर पर वापसी होगी ?
- लोग ये भी जानना चाहते हैं कि एलोन मस्क ट्विटर को खरीदने के लिए इतने उत्सुक क्यों हैं ?
डोनाल्ड ट्रम्प पर प्रतिबन्ध -
अपने प्लेटफार्म पर क्या कंटेंट प्रसारित हो रहा है उसके नियंत्रण को लेकर ट्विटर द्वारा समय-समय पर बहुत से कदम उठाये जाते रहे हैं. ऐसा हीं एक कदम जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हुयी थी वह था अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर प्रतिबन्ध लगाना. डोनाल्ड ट्रम्प जो कि शायद ट्विटर के सबसे शक्तिशाली उपयोगकर्ता थे उनको ट्विटर द्वारा "हिंसा को उकसाने" के जोखिम का हवाला देते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया था. एलोन मस्क जिनके ट्विटर पर 80 मिलियन से भी अधिक फोलोवर्स हैं, ने उस समय यह बात कही थी कि फ्री स्पीच (बोलने की आजादी) के वास्तविक विवाचक होने के कारण बहुत सारे लोग इस निर्णय से काफ़ी नाखुश होने जा रहे हैं वैसे एलोन मस्क के द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण की खबर से अमेरिका में लोग बहुत खुश हैं, हालांकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत में यह स्पष्ट किया है कि ट्विटर के मंच से दुबारा जुड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है.