Minimum Support Price (MSP), क्या होता है न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), देखें सभी जानकारी यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Thu, 14 Jul 2022 02:35 PM IST

Highlights

किसानों के निरन्तर विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएँ भी बनाई और संचालित की जातीं हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price, MSP). तो आइए जानते हैं कि क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP).
 

किसान संतुष्ट और खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा, क्योंकि किसानों की मेहनत से हीं देश आबाद है. इस लिए किसानों के निरन्तर विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएँ भी बनाई और संचालित की जातीं हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price, MSP). तो आइए जानते हैं कि क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP). अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

Source: safalta.com

July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी 2022-23) (Minimum Support Price (MSP)

भारत सरकार द्वारा किसानों के फसल की खरीद पर एक न्यूनतम मूल्य का भुगतान किया जाता है. इस मूल्य को न्यूनतम समर्थन मूल्य कहा जाता है. यानि ‘’न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) किसी भी फसल की खरीद के लिए वह न्यूनतम मूल्य है जिसे सरकार किसानों को उसकी फसल के बदले प्रदान करती है. इस मूल्य से कम कीमत पर सरकार किसानों से उसकी फसल को नहीं खरीद सकती.’’


कौन करता है निर्धारित -

किसानों की चुनिन्दा फसलों पर यह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) केंद्र द्वारा निर्धारित किया जाता है. यह निर्धारण कृषि लागत के साथ साथ मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों पर आधारित होता है.
कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष अनाज, दलहन, तिलहन आदि फसलों के लिए संबंधित राज्य एवं केंद्रीय विभाग द्वारा एक रियायती मूल्य सुनिश्चित करने के पश्चात एमएससी (Minimum Support Price, MSP) की घोषणा की जाती है.


न्यूनतम 50% का लाभ

एमएसपी के माध्यम से किसानों को उसके उत्पादन लागत से न्यूनतम 50% का लाभ सुनिश्चित किया जाता है. इसके अलावा यदि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए अनुकूल शर्तें पर एमएसपी से बेहतर कीमत मिलती है तो वह गैर सरकारी पार्टी को भी अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र है.


कब हुआ योजना का आरंभ

इस योजना का आरंभ साल 1966 में किया गया था. सरकार द्वारा हर साल खरीफ और रबी समेत 23 प्रमुख कृषि फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा की जाती है.
केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में 23 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान किया जाता है, जिसमें 7 अनाज (धान, गेहूं, मक्का, बाजरा, ज्वार रागी और जौ), 5 दाले (चना, अरहर, उड़द, मूंग और मसूर), 7 तिलहन (रेपसीड-सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तिल, कुसुम नाइजरसीड्) एवं 4 व्यवसायिक फसल (कपास, गन्ना, खोपरा और कच्चा जूट) शामिल है.
 

What is I2U2

River Having No Bridge

Scheme like Agneepath in the Different Country

Life Imprisonment in India

What is Money Laundering

Har Ghar Jhanda Campaign

 

न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि

किसानों की आय तथा फसलों के वैधिकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रबी सीजन 2022- 23 के अंतर्गत रबी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के मुताबिक जौ, मसूर, चना और कुसुम के फूलों के लिए किसानों को उनकी उत्पादन लागत की तुलना से अधिक मूल्य का भुगतान किया जाएगा.


न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत आने वाली फसलें

मोटे अनाज -

  • धान

  • गेहूं

  • मक्का

  • बाजरा

  • ज्वार

  • रागी

  • जौ

दलहन -

  • चना

  • अरहर

  • उड़द

  • मूंग

  • मसूर

तिलहन -

  • रेपसीड-सरसों

  • मूंगफली

  • सोयाबीन

  • सूरजमुखी

  • तिल

  • कुसुम

  • नाइजरसीड्स

व्यवसायिक फसल -

  • कपास

  • गन्ना

  • खोपरा

  • कच्चा जूट
     

सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करे 


एमएसपी की आवश्यकता, उद्देश्य -

किसी वर्ष में एक बहुत अच्छी फसल के परिणामस्वरूप उस पैदावार की कीमत में तेज गिरावट आती है जिस कारण किसान उस फसल के उत्पादन से पीछे हट जाते हैं. इस तरह अगले/आगामी वर्षों में उसी फसल की कमी से कीमत में भारी उछाल रहता है. इस तरह कृषि वस्तुओं की कीमतों में अस्थिरता लगी रहती है. इन्हीं कारणों से भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रमुख कृषि उत्पादों के लिए एमएसपी का निर्धारण किया गया है, जिससे किसानों की फसल ख़राब न हो और उसे अपनी फसल के लिए एक निश्चित मूल्य अवश्य प्राप्त हो सके.

Related Article

RRB NTPC Exam 2024: कब जारी होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख? जानें परीक्षा से जुड़े नए अपडेट्स

Read More

GATE 2025 Admit Card: गेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड; फरवरी में होंगे एग्जाम्स

Read More

JAC Jharkhand board 10th-12th model papers 2025 out; Read the steps to download pdf here

Read More

RRB ALP Result 2024: लोको पायलट सीबीटी-1 का रिजल्ट कब होगा जारी? जानें चयन प्रक्रिया और टाई-ब्रेकिंग नियम

Read More

MP Metro Rail Recruitment 2025: Registration window for various posts open now; Salary Up to 1.45 Lakh, Read here

Read More

RRB Technician Grade 3: तकनीशियन ग्रेड-3 की उत्तर कुंजी छह जनवरी को होगी जारी, पढ़ें नोटिस

Read More

SSC Constable GD Exam 2025 dates out at ssc.gov.in, Exam from 4 February, Check more details here

Read More

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 13 मार्च से होगा एग्जाम; जानें पंजीकरण की अंतिम तिथि

Read More

CUET PG 2025 Registration window open now, Check the exam pattern and more details here

Read More