Source: Safalta
May Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
UP Free Scooty Yojana 2022 | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
E-Shram Card | PM Awas Yojana 2022 |
17 दिसंबर 2016 से लागू -
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में (कराधान कानून (द्वितीय संशोधन) अधिनियम) और कई अन्य प्रावधानों के साथ शुरू की गई थी. यह योजना वित्त मंत्रालय के द्वारा 17 दिसंबर 2016 से लागू किया गया था.
Delhi Free Pilgrimage Scheme
1.7 लाख करोड़ का पैकेज -
- इस योजना के लिए भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 1.7 लाख करोड़ का पैकेज जारी किया गया. 26 मार्च 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जो घोषनाएँ की गयी उनमें से कुछ मुख्य घोषनाएँ निम्नलिखित हैं -
- *COVID-19 से प्रभावित प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 50/- लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करना.
- *पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले तीन महीनों के लिए 80 करोड़ गरीब लोगों को 5 किलो गेहूं, चावल और 1 किलो पसंदीदा दाल मुफ्त उपलब्ध कराना.
- *20 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक 500/- रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएँगे.
- *13.62 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए मनरेगा मजदूरी को बढ़ाकर 202/- रुपये प्रति दिन किया जाएगा.
- इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लगभग 80 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को 3 महीने तक मुफ्त राशन प्रदान किया गया. योजना के अंतर्गत गाँवों और शहरों में रहने वाले गरीबों, प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक तथा सामाजिक स्तर पर पिछड़ी हुई महिलाओं को भी लाभान्वित किया गया. इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन, सिलिंडर और पैसे भी दिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) का विस्तार करते हुए देश के उन गरीब लोगो के लिए जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दारूण है गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिवाली तक हर महीने निर्धारित मात्रा में मुफ्त अनाज वितरित करने की घोषणा की गयी.
- पीएम गरीब कल्याण योजना से सरकार द्वारा लोगो को कई आर्थिक मदद दी गई थी. केंद्र सरकार द्वारा लोगो को 32.32/- करोड़ रूपए बांटे गए. 13 अप्रैल तक नागरिकों को 29,352/- करोड़ की सहायता धनराशि दी गयी. जनधन योजना के तहत 19.86 करोड़ लाभार्थियों को 9930/- करोड़ रुपये की सहायता धनराशि भी प्रदान की गयी जो सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. 2.82 करोड़ विधवा महिलाओं, वृद लोगो एवं दिव्यांग लोगो को 1405/- करोड़ रूपए प्रदान किये गए.
- हाल की खबरों में बने रहने के कारण यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह एक ध्यान देने योग्य टॉपिक हो सकता है.
पीएम गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के अंतर्गत मुफ्त राशन -
कोरोना काल में बहुत से लोगों को पीएम गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के अंतर्गत मुफ्त राशन दिया गया. केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से महामारी से प्रभावित गरीब राशन कार्ड धारकों को लगातार मई और जून माह में परिवार के प्रत्येक सदस्यों को 5-5 किलो निशुल्क चावल, 5 किलो गेहूँ और 1 किलो चना दाल का राशन प्रदान किया गया. इस योजना को फिर बढाया गया और सरकार ने घोषणा की कि गरीब लोगो को नवंबर महीने तक 90 हजार करोड़ रुपये का मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा. और पुनः सरकार ने नवंबर तक लगातार मुफ्त राशन बांटा.
Government Scholarship in UP | Government Scholarships in Bihar |
Government Scholarship in Rajasthan | Government scholarship in MP |
नए अपडेट्स -
1. इस विषय में नए अपडेट के मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जो राशन वितरित किए जाते थे अब वे राशन परिवारों को कपडे के बैग में भरकर प्रदान किए जाएँगे. कपड़े का यह बैग भी निशुल्क हीं प्रदान किया जाएगा. कपड़े के बैग और राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदान किए जा रहे हैं इस सन्देश को लोगों तक पहुँचाने के लिए बैग के भीतर प्रधानमंत्री की तस्वीर होगी.
2. अभी हाल हीं में केन्द्रीय बैठक में यह फैसला लिया गया है कि गरीबों के बीच अब से पोषण से भरपूर चावल वितरित वितरित किए जाएँगे. यानि उन्हें जो चावल दिया जाएगा उस चावल में विभिन्न तरह के पोषण तत्व भी विद्यमान होंगे. यही नहीं इसका लाभ देश के समस्त जरुरतमंदों तक पहुँच सके इसके लिए सरकार के द्वारा एक लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. सरकार इस फैसले के लिए 2024 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे 5 चरणों में पूरा किया जाएगा.
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now
शुरू में इस योजना की घोषणा केवल 3 माह के लिए की गई थी अप्रैल 2020 - जून 2020 यह इस योजना का पहला चरण था.
- जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक इस योजना का दूसरा चरण था.
- कोविड-19 महामारी के चलते वर्ष 2021-22 में योजना बढ़ाई गयी और इसे मई-जून 2021 की अवधि के लिए आगे ले जाने का निर्णय लिया. यह योजना का तीसरा चरण था.
- जुलाई 2021 से नवंबर 2021 तक सरकार द्वारा इस योजना के चौथे चरण को संचालित किया गया.
- योजना को पांचवे चरण तक विस्तार दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक इसे जारी रखने का निर्णय लेकर किया गया है.
योजना का नाम | प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) |
शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
उद्देश्य | गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान करना. |
कब लांच किया गया | 17 दिसंबर 2016 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफ़लाइन |