Source: safalta
रेलवे कर्मचारियों को क्या तोहफा दिया गया है
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां बताया है कि रेलवे विभाग के 11,27,000 कर्मचारियों को 1832 करोड़ रुपए का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Railways Employee Bonus) दिया जाएगा जिसकी maximum सीमा 17951 रुपए तक होगी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
तेल कंपनियों को भी मिली राहत
कैबिनेट बैठक में तेल कंपनियों को राहत देने की घोषणा हुई है। घरेलू एलपीजी के लिए सरकार ने सब्सिडी देने का भी फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि दुनिया भर में रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बाद पब्लिक सेक्टर की मार्केटिंग कंपनियों और ₹22 हजार करोड़ का वन टाइम ग्रांट दिया जाएगा, ताकि आम जनता पर बढ़ती एलपीजी की कीमतों का बोझ ना।
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
पूर्वोत्तर क्षेत्र की योजना को मिली मंजूरी
कैबिनेट बैठक में पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए योजना को अप्रुव कर दिया गया है। केद्रीय मंत्रीमंडल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल पीएम योजना को भी मंजूरी दी है, जो कि साल 2022-2023 से 2025- 2026 तक 15 वें वित्त आयोग के 4 सालों के लिए इस योजना को मंजूर किया गया है।
गुजरात में कंटेनर टर्मिनल के डेवलपमेंट को मिली मंजूरी
बुधवार 12 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक के दौरान गुजरात में टूना-टोकरा, दीनदयाल बंदरगाह पर टर्मिनल डेवलपमेंट को लेकर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। पीपीपी मोड पर कंटेनर टर्मिनल और मल्टी परपज कोर्गो डेवलप करने के लिए मंजूरी दी है। बयान के मुताबिक 4243.64 करोड़ रुपये की लागत रियायती के तरफ से होगी।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |