Ramsar Convention : क्या है रामसर कन्वेंशन, देखें विस्तृत जानकारी यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 08 Jul 2022 10:59 AM IST

Highlights

रामसर कन्वेंशन दुनिया भर के पारिस्थितिक तंत्र के लिए समर्पित एकमात्र मल्टीलेटरल एनवायरनमेंटल अग्रीमेंट (बहुपक्षीय पर्यावरण समझौता) है. वर्तमान में इस कन्वेंशन में 2300 वेटलैंड साइटों के साथ 170 कॉन्ट्रैक्टिंग पार्टियां हैं.

रामसर कन्वेंशन एक इन्टर-गवर्नमेंटल संधि या समझौते का नाम है. यह कन्वेंशन आर्द्रभूमियों से संबंधित एक कन्वेंशन है, जिसे 2 फ़रवरी साल 1971 में ईरान के रामसर नामक शहर में हस्ताक्षरित करके अपनाया गया था. रामसर कन्वेंशन आर्द्रभूमियों के संरक्षण और संसाधनों के कुशलतम यूटिलाइजेशन के लिए राष्ट्रीय अनुयोजन और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की रूपरेखा प्रदान करता है. साल 1975 में रामसर कन्वेंशन के लागू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र के लगभग 90% सदस्य देश इसके "कॉन्ट्रैक्टिंग पार्टी" बन चुके हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

Source: Safalta

July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

रामसर कन्वेंशन और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियां

रामसर कन्वेंशन दुनिया भर के पारिस्थितिक तंत्र के लिए समर्पित एकमात्र मल्टीलेटरल एनवायरनमेंटल अग्रीमेंट (बहुपक्षीय पर्यावरण समझौता) है. वर्तमान में इस कन्वेंशन में 2300 वेटलैंड साइटों के साथ 170 कॉन्ट्रैक्टिंग पार्टियां हैं. इस कन्वेंशन में कुल 2.1 मिलियन वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र आता है, जिसे वेटलैंड्स ऑफ इंटरनेशनल इंपोर्टेंस के रूप में चिन्हित किया गया है.


रामसर कन्वेंशन निम्नलिखित तीन प्रमुख पॉइंट्स पर काम करता है 

(1) इसके अंतर्गत आने वाली सभी आर्द्रभूमियों को विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग में लाने की दिशा में कार्य करना.
(2) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड्स या आर्द्रभूमियों की सूची के मद्देनजर मुनासिब आर्द्रभूमियों को चिन्हित करना और उनका प्रभावी और कारगर प्रबंधन सुनिश्चित करना.
(3) ट्रांसबाउंड्री वेटलैंड्स, साझा वेटलैंड सिस्टम और साझा प्रजातियों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग करना.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  


वेटलैंड्स या आर्द्रभूमि 

  • रामसर कन्वेंशन की परिभाषा के मुताबिक स्वच्छ जल की नदियाँ, झीलें, डेल्टा, मैंग्रोव (खारे जल), दलदल, बाढ़ के मैदान तथा बाढ़ के जंगल, धान के खेत, प्रवाल भित्तियाँ तथा वे सभी समुद्री क्षेत्र जहाँ आने वाले निम्न ज्वार 6 मीटर से अधिक गहरे नहीं होते को आर्द्रभूमि के रूप में शामिल किया गया है.
  • भारत सरकार की आर्द्रभूमि के अंतर्गत नदी, धान के खेत, नहरें, नमक उत्पादन, मनोरंजन और सिंचाई के उद्देश्य से निर्मित और अन्य ऐसे क्षेत्रों को शामिल नहीं किया गया हैं जहां पर कमर्शियल एक्टिविटीज होते हों.

What is I2U2

River Having No Bridge

Scheme like Agneepath in the Different Country

Life Imprisonment in India

What is Money Laundering

Har Ghar Jhanda Campaign


भारत के वेटलैंड्स या आर्द्रभूमियाँ  

  • वेटलैंड्स या आर्द्रभूमियाँ, पूरी दुनिया के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 6.4 प्रतिशत हिस्से को कवर करती हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा संकलित राष्ट्रीय आर्द्रभूमि के आकलन और सूची के अनुसार भारत में लगभग 1,52,600 वर्ग किलोमीटर (वर्ग किमी) के हिस्से में वेटलैंड्स फैले हुए हैं. इस प्रकार हम देखते हैं कि भारत में वेटलैंड्स या आर्द्रभूमियाँ यहाँ के कुल 4.63 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र को कवर करती हैं, जो काफी विस्तृत है.

सबसे बड़ी आर्द्रभूमियाँ

  • सर्वाधिक आर्द्रभूमियों वाले देशों में यूनाइटेड किंगडम (175) का स्थान पहला और मैक्सिको (142) का स्थान दूसरा है.
  • भारत की सबसे बड़ी आर्द्रभूमि गुजरात में लगभग 34,700 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई है. जो पूरे देश के कुल आर्द्रभूमि क्षेत्रों का लगभग 22.7 प्रतिशत है.
  • इसके बाद क्रमशः आंध्र प्रदेश (14,500 वर्ग किमी), उत्तर प्रदेश (12,400 वर्ग किमी) और पश्चिम बंगाल (11,100 वर्ग किमी) का स्थान आता है.
    भारत में लगभग 19 प्रकार की आर्द्रभूमियाँ पाईं जातीं हैं.
 

How are Earthquake Measured : जानिये कैसे मापते हैं भूकम्प की तीव्रता को?
Sutlej Yamuna Link Canal (SYL) : सतलुज यमुना लिंक नहर पर क्या है विवाद ? जाने क्या है SYL
What is Indian plate? : इन्डियन प्लेट क्या है ? क्यों है ये इतनी खतरनाक जानिए यहाँ

 

आर्द्रभूमियों का संरक्षण और रामसर का महत्व

  • भारत के विभिन्न फ्लाईवे के भीतर जलपक्षियों की आवाजाही तथा आबादी को बनाए रखने के लिए यहाँ की आर्द्रभूमियों को मेंटेन रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह प्रवासी पक्षियों का आवास होता है.
  • मध्य एशियाई फ्लाईवे (Central Asian Flyway) नौ वैश्विक वाटर बर्ड्स, जलपक्षी या मुर्गाबियों के फ्लाईवे यानि आकाशीय मार्ग में से एक है. सेंट्रल एशियन फ्लाईवे के लगभग 71% प्रवासी (माइग्रेटरी) जलपक्षियों के लिए भारत उनका एक अस्थायी प्रवास केंद्र (स्टॉपओवर साइट) है.
  • केवल राजस्थान के सांभर झील में हीं नवंबर महीने से लेकर फरवरी महीने तक उत्तरी एशिया और साइबेरिया से आकाशीय रास्ते से हज़ारों की तादाद में फ्लेमिंगो एवं अन्य प्रवासी जलपक्षी माइग्रेट करके आते हैं.
  • आर्द्रभूमियों का भारतीय परंपराओं और लोकसंस्कृति से भी काफी गहरा संबंध है.
  • सिक्किम की खेचोपलरी झील को इच्छाएँ पूरी करने वाली झील माना जाता है.
  • मणिपुर में स्थानीय लोगों द्वारा वहाँ के लोकटक झील की "इमा" (मां) के रूप में पूजा की जाती है.

Related Article

Assam Board HSLC Date Sheet 2025 out; exams from February 15, Check the latest update here

Read More

Quality education, opportunities pull Indian students to US universities, Read here

Read More

NTET Answer key 2024: एनटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति, जानें चुनौती देने का तरीका

Read More

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई में जेएएम और एएओ के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

CAT 2024 Tomorrow: Exam day guidelines, timings, do's and don'ts; Check the list of prohibited items here

Read More

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More