Sardar Udham Singh Martyrdom Day, सरदार ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर जानिए उनकी पूरी दास्तान

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 01 Aug 2022 11:27 AM IST

Highlights

31 जुलाई यानि आज के दिन साल 1940 में उधम सिंह शहीद हुए थे. तब से हीं देश में इस दिन को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं अमर शहीद सरदार उधम सिंह की पूरी दास्ताँ

देशभक्त शहीदों और आम लोगों में एक हीं फर्क होता है कि एक देशभक्त के सीने में हर वक्त देशभक्ति का जुनून धधकता रहता है. देश के दुश्मनों को वे कभी माफ़ नहीं करते. देश के दुश्मनों को कफ़न पहनाने के लिए ये हजारों किलोमीटर की दूरी एक छलाँग में तय कर जाते हैं. ऐसा हीं कुछ किया था महान शहीद उधम सिंह ने जब उन्होंने जलियांवाला बाग के नृशंस हत्या कांड का प्रतिशोध लेने के लिए उस वक्त के पंजाब के तत्कालीन ब्रिटिश लेफ्टिनेंट गवर्नर जनरल माइकल ओ' डायर को लन्दन में जाकर गोली मार दी थी. उस समय जलियांवाला बाग में रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा की जा रही थी जिसमें जनरल डायर ने अकारण हीं सभा में उपस्थित लोगों पर गोलियाँ चलवा दी थी. डायर को उसके अंजाम तक पहुँचाने के लिए सरदार उधम सिंह ने 21 साल का इंतज़ार किया था. 31 जुलाई यानि आज के दिन साल 1940 में उधम सिंह शहीद हुए थे. तब से हीं देश में इस दिन को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं अमर शहीद सरदार उधम सिंह की पूरी दास्ताँ. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / Advance GK Ebook-Free Download

Source: safalta

July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


जीवन परिचय 

महान शहीद सरदार उधम सिंह का जन्म पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम नामक गाँव में 26 दिसम्बर साल 1899 को एक काम्बोज परिवार में हुआ था. उनके बचपन का नाम शेर सिंह था. बाल्यावस्था में हीं सरदार उधम सिंह के माता पिता का देहान्त हो गया था. माता पिता के गुजरने के बाद परिवार के नाम पर सिर्फ उनका एक बड़ा भाई बचा जिनका नाम सरदार मुक्ता सिंह था. माता पिता दोनों के स्वर्गवास हो जाने के कारण शेर सिंह और मुक्ता सिंह की परवरिश अनाथालय में हुई जहाँ उनका नाम शेर सिंह से बदल कर उधम सिंह तथा उनके भाई का नाम मुक्ता सिंह से बदल कर साधू सिंह रख दिया गया.


पूरी तरह अकेले  

साल 1917 में अनाथालय में रहने की कालावधि में हीं उनके बड़े भाई साधू सिंह का भी देहांत हो गया. जिसके बाद वे दुनिया में पूरी तरह से अकेले हो गए. 2 साल बाद साल 1919 में सरदार उधम सिंह ने अनाथालय छोड़ दिया. अनाथालय से बाहर आने के बाद वे क्रांतिकारियों के साथ मिलकर भारत की आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए. सरदार उधम सिंह सर्व धर्म समभाव की मान्यता में विश्वास रखते थे सो उन्होंने अपना नाम बदल कर राम मोहम्मद सिंह आजाद कर लिया.


माइकल डॉयर की कर दी थी गोली मारकर हत्या

13 अप्रैल साल 1919 को पंजाब के जालियांवाला बाग में हुए नृशंस नरसंहार के सरदार उधम सिंह एक साक्षी और प्रत्यक्षदर्शी थे. 500 से ज्यादा निर्दोषों को मौत की नीद सुला देने वाली इस घटना से उधमसिंह क्रोध से तमतमा उठे थे. उन्होंने जलियांवाला बाग की खून से सनी मिट्टी को हाथ में लेकर हत्यारों को सबक सिखाने की शपथ ली थी. उन्होंने प्रतिज्ञा थी कि नरसंहार के सूत्रधार जनरल डायर को उसके कुकर्मों की सजा दिलाकर हीं मानेगें.


मिशन को अंजाम तक पहुँचाने की योजना  

अपने इस मिशन को अंजाम तक पहुँचाने के लिए सरदार उधम सिंह अलग अलग नामों से अमेरिका, अफ्रीका, ब्राजील, नैरोबी आदि कई देशों का सफ़र करते हुए साल 1934 में लंदन पहुँचे. लन्दन आकर वे एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहने लगे. इसी के साथ अपने उद्देश्य को अमली जमा पहनाने के उद्देश्य से उन्होंने 6 गोलियों वाली एक रिवाल्वर खरीद कर अपने पास रख ली तथा आवागमन की सुविधा के लिए एक कार भी खरीद लिया. फिर पूरी तैयारी करके वे माइकल ओ डायर को मज़ा चखाने के लिए सही मौके की प्रतीक्षा करने लगे.


पूरे 21 साल बाद आई प्रतीक्षित घड़ी

आखिरकार जलियांवाला बाग हत्याकांड के पूरे 21 साल बाद वह प्रतीक्षित घड़ी आ हीं गयी जिसका सरदार उधम सिंह बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. हुआ यूँ कि साल 1940 में 13 मार्च के दिन लंदन के काक्सटन हॉल में रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की बैठक में माइकल ओ डायर को एक प्रवक्ता के तौर पर आमन्त्रित किया गया था. उधम सिंह समयानुसार उस बैठक स्थल में पहुँच गए. अपनी रिवॉल्वर को उन्होंने एक मोटी किताब के भीतर बड़ी हीं कुशलता से छुपा लिया था. बैठक के दौरान सरदार उधम सिंह ने दीवार की ओट लेकर माइकल ओ डायर पर 3 गोलियाँ चलाईं जो जाकर माइकल ओ डायर को लगीं और डायर की घटनास्थल पर हीं तत्क्षण मृत्यु हो गई. गोली मारने के उपरान्त इस सच्चे देशभक्त ने उस स्थान से भागने की कोई कोशिश नहीं की तथा अपनी इच्छा से स्वयं अपनी गिरफ्तारी दे दी.


शहीद को दी गयी फांसी की सज़ा

सरदार उधम सिंह पर लन्दन में मुकदमा चलाया गया और 4 जून 1940 को उन्हें हत्या का दोषी करार दिया गया, जिसके बाद 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी पर लटका दिया गया.


आखिरी शब्द

अपनी सजा सुनने के बाद ब्रिटिश अदालत में सरदार उधम सिंह ने कहा था कि भारत की सड़कों पर मशीनगनों से हजारों गरीब महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को मार डाला गया. भारतीय संस्कृति में महिलाओं और बच्चों पर हमला करना पाप माना जाता है. फांसी चढ़ते हुए सरदार उधम सिंह के आखिरी शब्द थे -

हाथ जिनमें हो जुनूं कटते नहीं तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भड़केंगे वे शोले जो हमारे दिल में है
सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

साल 1974 में ब्रिटेन से, तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह के आग्रह पर उधम सिंह के शरीर के अवशेष को पंजाब में उनके गृहनगर सुनाम में वापस लाया गया था. उधम सिंह उर्फ़ शेर सिंह (जन्म - 26 दिसंबर 1899 - मृत्यु 31 जुलाई 1940) ग़दर पार्टी और एचएसआरए के एक भारतीय क्रांतिकारी थे. उत्तर भारतीय राज्य उत्तराखण्ड के एक जनपद का नाम भी इसी अमर शहीद के नाम पर उधम सिंह नगर रखा गया है
 

Related Article

CTET Answer Key 2024: दिसंबर सत्र की सीटेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

CLAT 2025: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एनएलयू को दिया क्लैट परीक्षा के नतीजों में संशोधन का आदेश, जानें पूरा मामला

Read More

UP Police: यूपी पुलिस भर्ती का आवेदन पत्र डाउनलोड करने का एक और मौका, यूपीपीआरपीबी ने फिर से सक्रिया किया लिंक

Read More

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए 23 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन, जानें कौन कर सकता है पंजीकरण

Read More

UPSC CSE Mains 2024 Interview Schedule out now; Personality tests from 7 January, Check full timetable here

Read More

Common Admission Test (CAT) 2024 Result out; 14 Students Score 100 Percentile, Read here

Read More

CAT Result: कैट परीक्षा के परिणाम जारी, इतने उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हासिल; चेक करें रिजल्ट

Read More

CBSE: डमी प्रवेश रोकने के लिए सीबीएसई का सख्त कदम, 18 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Read More

Jharkhand Board Exam Dates 2025 released; Exams from 11 February, Check the full schedule here

Read More