Source: safalta
इस कार्यक्रम में कौन कौन शामिल होंगे
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय कपड़ा, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता करेंगे। दर्शना विक्रम जरदोश मंत्री कपड़ा मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा है कि रेलवे एवं कपड़ा राज्य सरकार इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि होंगे। GK Capsule Free pdf - Download here
शिल्प गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार का इतिहास
विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) का कार्य कार्यालय 1965 से मास्टर शिल्पकारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की योजना को लागू कर रहा है। साल 2002 में शिल्प गुरु पुरस्कारों की शुरुआत की गई थी। यह पुरस्कार हर साल हस्तशिल्प के विख्यात उस्ताद और जिन शिल्पकारों ने शिल्प कला के क्षेत्र में अपने बहुमूल्य और महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं, उन शिल्पकारों को दिया जाता है, जिनके कार्य और समर्पण ना केवल देश की समृद्धि और विविध शिल्प विरासत के संरक्षण में योगदान दिया है, बल्कि उनके समग्र रूप से हर क्षेत्र में पुनरुत्थान और इनोवेशन में भी योगदान दिया गया है। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
इस अवार्ड का उद्देश्य क्या है
इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट शिल्पकारों को पहचान कर उन्हें उनके कला एवं क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित करना। पुरस्कार विजेता देश के लगभग सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विभिन्न स्थानों की विभिन्न शैलियों को प्रेजेंट करते हैं। देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदान और भूमिका निभाते हैं। यह ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिल्पकारों के एक बड़े वर्ग को इनवाइट करता है और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए देश के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भी उत्पन्न करवाते हैं, इसलिए उनके इस योगदान को सम्मानित करने के लिए यह अवॉर्ड दिया जाता है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |