Source: Safalta
May Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
Indian States & Union Territories E book- Download Now |
आज शायद हीं कोई ऐसा इन्सान हो जो किसी न किसी सोशल मंच से जुड़ा हुआ नहीं हो. इसके जरिये कम्यूनिकेशन के साथ हीं साथ व्यावसायिक दुनिया में भी एक प्रकार का वृहद् रिवोल्यूशन आया है. व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे अनेक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स हरेक इंसान की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. सोशल मीडिया के महत्त्व का अंदाजा लगाईये कि आज आपको किसी भी प्रकार की सूचनाएँ लेनी देनी हो तो आप सोशल मीडिया की ओर रूख करते हैं.
सोशल मीडिया दिवस 2022
सोशल मीडिया की इसी ताकत को देखते हुए 30 जून वर्ष 2010 को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे की शुरुआत की गयी थी. आज वर्ल्ड सोशल मीडिया डे पर आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें –सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इतिहास
- सबसे पहले प्रमुख सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का नाम फेसबुक या ऑरकुट नहीं बल्कि सिक्स डिग्रीज था. जिसके फाउंडर का नाम था एंड्रयू वेनरिच.
- सिक्स डिग्रीज वर्ष 1997 में न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया था, जिसमें पहली बार इसके यूजर्स को अपने परिवार तथा मित्रों के साथ जुड़ने का मौका मिला था. सिक्स डिग्रीज के तब 35 लाख यूजर्स और करीबन सौ से कुछ अधिक कर्मचारी हुआ करते थे. वर्ष 2001 में इसे बंद कर दिया गया था.
- इस पहले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में बुलेटिन बोर्ड, स्कूल एफिलिएशन और प्रोफाइल फीचर्स हुआ करते थे.
- सिक्स डिग्रीज के बाद वर्ष 2002 में दो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म लॉन्च किए गए जिनके नाम थे फ्रेंडस्टर और लिंक्डइन.
- सिक्स डिग्रीज (Six degrees), फ्रेंडस्टर (Friendster) और लिंक्डइन (LinkedIn) के बाद वर्ष 2003 में माइस्पेस (MySpace) नाम का सोशल मीडिया मंच लाया गया.
- इसके बाद वर्ष 2004 में हाइ5 (Hi5) नाम का प्लैटफॉर्म आया और इसी साल यानि 2004 में हीं फेसबुक (Facebook) नाम के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के लॉन्च होने के बाद पूरे के पूरे वर्चुअल वर्ल्ड का परिदृश्य हीं बदल गया. फेसबुक (facebook) ने वर्चुअल वर्ल्ड में हलचल मचा दी और आज की तारीख में इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के लगभग 2 अरब 93 करोड़ से भी अधिक एक्टिव यूजर्स हैं.
- फेसबुक के अलावा आज व्हाट्सऐप, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि की गिनती भी सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के रूप में होती है.
सामान्य हिंदी ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
पर्यावरण ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
खेल ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
साइंस ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
अर्थव्यवस्था ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
भारतीय इतिहास ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
महत्त्व -
- सोशल मीडिया इतना शक्तिशाली है कि यह हमें एक बटन के क्लिक के साथ अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ने में मदद करता है.
- सोशल मीडिया का दायरा आज बहुत व्यापक हो चुका है. आज यह व्यापार करने का भी एक बड़ा मंच है. आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे संगठन हैं जो सिर्फ ब्रांड सहयोग के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहे हैं.
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक वर्ग के दर्शकों के लिए विभिन्न ब्राण्ड अपने उत्पादों के विज्ञापन का उपयोग करते हैं.
Monthly Current Affairs May 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs April 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs March 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs February 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs January 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs December 2021 | डाउनलोड नाउ |
क्या आप जानते हैं ?
- क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा, 33 करोड़ फेसबुक यूजर्स हैं.
- सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से हर दिन कम से कम 5 नये यूजर्स जुड़ते हैं.
- यूट्यूब पर हर मिनट 300 से ज्यादा वीडियो कंटेंट अपलोड होते हैं. औसतन हर व्यक्ति 40 मिनट यूट्यूब देखता है
- ट्विटर पर हर दिन लगभग 500 मिलियन ट्वीट किये जाते हैं. इसका मतलब यह हुआ हर सेकेंड 6,000 ट्वीट्स.
- क्या आप जानते हैं कि भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है.
- फेसबुक पर 60 मिलियन से भी अधिक बिजनेस पेज हैं.
- फेसबुक पर लगभग 27 करोड़ से भी ज्यादा फर्जी अकाउंट मौजूद है.
- क्या आप जानते हैं कि एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर हर रोज तकरीबन 3 से 4 घंटे बिताता है.
- लगभग 500 मिलियन यूजर्स फेसबुक प्लैटफॉर्म पर रोजाना औसतन 8 बिलियन वीडियो देखते हैं.
- फेसबुक पर लोग कम से कम 144 मिनट हर दिन बिताते हैं.
- फेसबुक पर सबसे फेमस सेलिब्रिटी का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो है फेसबुक पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 122.28 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.