Source: safalta
स्टार्टअप संस्कृति के लिए कैसे फायदेमंद है
यह ऐप स्टार्टअप इंडिया, स्टार्टअप कलचर को बढ़ावा देने एवं भारत में इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप के लिए एक मजबूत एवं समावेशी इको सिस्टम बनाने के लिए केंद्रित है। इस संदर्भ में MAARG पोर्टल टाउनशिप, एडवाइजरी असिस्टेंट, रिलायंस एंड ग्रोथ विभिन्न क्षेत्रों कार्यों चरणों एवं बैकग्राउंड में स्टाफ के लिए मेंटरशिप की सुविधा देने के लिए वन स्टॉप प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से स्टार्टअप कंपनी को एक नई बूस्ट मिलेगी, उन्हें स्टार्टअप कंपनी से जुड़े जानकारी के लिए अलग-अलग जगह भटकना नहीं पड़ेगा। उनके आवश्यकता की सभी जानकारी इस ऐप और प्लेटफार्म में मिल जाएगी। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
MAARG पोर्टल क्या है
देश में भारत में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप कंपनी को सरकार द्वारा समर्थन और बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए लांच किए गए MAARG पोर्टल का उद्देश्य उनके लाइफ साइकिल के दौरान गाइडलाइन, हैंडहोल्डिंग एवं हेल्प फ्राइड करना है। ये स्टेज स्टार्टअप शुरू करने के लिए सलाहकारों को सुविधा भी प्रोवाइड करता है। इंगेजमेंट को समय पर करने की अनुमति देता है। GK Capsule Free pdf - Download here
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्टार्टप
स्टार्टप कंपनी के विकास एवं रणनीति पर व्यक्तिगत गाइडलाइन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट मैच मेकिंग के माध्यम से उद्योग विशेषज्ञों संस्थापकों, अनुभवी निवेशकों एवं दुनियाभर के अन्य विशेषज्ञों के साथ प्रभावी ढंग से इस पोर्टल के माध्यम से जुड़ सकते हैं। पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं में इको सिस्टम के लिए कस्टमाइजेबल यूजर इंटरफेस के योगदान के लिए पहचान एवं ऑडियो कॉल ऑप्शन शामिल है।
पोर्टल को तीन चरणों में किया जा रहा है संचालन
संचालन के लिए बनाया गया MAARG पोर्टल का संचालन तीन चरणों में किया जा रहा है। इसके पहले चरण में ऑनबोर्डिंग किया जा रहा है, जिसके तहत स्टार्टअप सक्सेसफुली लॉन्च और एग्जीक्यूट करने की प्रोसेस दी जाएगी। इस चरण में सभी क्षेत्रों में लगभग 400 परामर्शदाता और एक्पर्ट्स को भी शामिल किया गया है।
दूसरे चरण में स्टार्टअप ऑनबोर्डिंग किया जा रहा है। इस चरण के लिए डीपीआईआईटी 14 नवंबर 22 मार्च की शुरू करेगा कर रहा है।
तीसरे चरण में मार्ग पोर्टल लांच और मीटिंग की प्रक्रिया की जा रही है। जिसके तहत लांच से मिलने - मिलान किया जाएगा डीपीआईआईटी ने दूसरे चरण के तहत की ऑनबोर्डिंग प्रोसेस शुरू की है।
भारत में स्टार्टअप के बारे में
इनोवेशन देश के डेवलपमेंट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत में अकेले 82 हजार से अधिक डीपीआईआईटी मान्यता प्राप्त और 107 से अधिक यूनिकॉर्न का घर है। तेजी से बढ़ रही स्टार्टअप कंपनी के ग्रोथ एंड डेवलपमेंट के लिए केंद्र सरकार विभिन्न पहल एवं योजना के माध्यम से स्टार्टअप कंपनी को सपोर्ट कर रही है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |