Source: Safalta
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
आर्थिक सर्वेक्षण से जुड़ी खास बातें
1.आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त मंत्री ने कहा है कि 20 साल में पहली बार किसी सरकारी कंपनी का निजीकरण हुआ जो कि BPCL,शिपिंग कॉरपोरेशन, पवन हंस, IDBI बैंक, BEM और RINL की बिक्री के लिए रास्ता मजबूत करेगा। सरकार ने कुछ ही दिन पहले टाटा ग्रुप को एयर इंडिया का स्वामित्व 18 हजार करोड़ रुपये में सौंप दिया। जिसमें 15300 करोड़ रुपये कर्ज चुकता करने में किया जाएगा।2.आर्थिक सर्वे के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 तक 373.43 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए इस अवधि में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 104.56 लाख करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
आर्थिक सर्वे के अनुसार नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन दिए जाने के बावजूद भी नीति आयोग के ड्राफ्ट नेशनल एनर्जी पॉलिसी के आधार पर कोयले की मांग बनी रहेगी और वर्ष 2030 तक 130-150 करोड कोयले की मांग रहेगी।
3.अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए ग्रोथ का आकलन 70-75 अमेरिकी डॉलर के भाव पर कच्चे तेल के आधार पर है। वर्तमान में इसका भाव करीब 90 डॉलर है।
4.आर्थिक सर्वे के मुताबिक ई-कॉमर्स को छोड़ IT-BPO सेक्टर फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में सालाना आधार पर 2.26 परसेंट की दर से बढ़कर 19.4 हजार करोड़ डॉलर का हो गया है।
5.आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि अगले यानी 2022-23 में जीडीपी ग्रोथ सुस्त रह सकती है और यह 8-8.5 परसेंट की दर से बढ़ सकती है। चालू फाइनेंशियल ईयर में यह 9.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे