Source: Safalta
इस लेख में करंट अफेयर से जुड़े मुख्य बिंदु
1.इस रिपोर्ट के 9th edition में भारत का 38.40% से बढ़कर नई संस्करण में 38.64 % तक पहुंच गया है।
2. रिपोर्ट के अनुसार भारत अब 55 देश में 43वें स्थान पर है।
3 यह रिपोर्ट पिछले 10 सालों के आंकड़ों का विश्लेषण करता है।
4. इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि global ip environment समय के साथ लगातार सुधार हुआ है।
5.इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले दो सालों में महामारी के कारण उथल-पुथल होने के बावजुद भी उभरती अर्थव्यवस्थाएं अपने आईपी शासन को मजबूत कर रही हैं।
International Intellectual Property Index में टॉप 5 देश
अमेरिका (U.S)यूनाइटेड किंगडम (U.K)
जर्मनी (Germany)
स्वीडन (Sweden)
फ्रांस (France)