Source: safalta
पर्यावरण की परिभाषा क्या है या पर्यावरण किसे कहते हैं
साधारण तौर पर और आम बोलचाल की भाषा में पर्यावरण का अर्थ है हमारे चारों ओर का वातावरण जहां हम रहते हैं और जिसमें निहित तत्व एवं उस में रहने वाले लोगों से हैं। पर्यावरण में हमारे चारों और उपस्थित हवा, पानी, पशु, पक्षी, पेड़ पौधे और हम, इन सभी से मिलकर पर्यावरण बना है और इन सभी का संरक्षण करने के लिए 26 नवंबर को पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया जाता है। जिस प्रकार हम अपने पर्यावरण से प्रभावित होते हैं, वैसे ही हमारे द्वारा किए गए कार्यों से पर्यावरण भी प्रभावित होते हैं। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
पर्यावरण को संरक्षित क्यों करना चाहिए
जैसे लकड़ी काटने के लिए जंगल समाप्त करना, सुविधा और सहूलियत के लिए सड़कों पर भारी मात्रा में वाहन का चलना। सिवेज और गारबेज को नदियों में प्रवाहित करवाना, शहरों एवं महानगरों में बने फैक्ट्री निकले वाली गर्म और विषैली कार्बन डाइऑक्साइड पर्यावरण के तापमान को गर्म कर रही है। जिस प्रकार जंगल के समाप्त होने से पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं, उसके साथ ही जंगल में रहने वाले पशु पक्षी भी प्रवास कर रहे हैं और धीरे धीरे इनकी प्रजाति विलुप्त होते जा रहे हैं। जंगल को समाप्त करने पर भले ही मनुष्य को थोड़ी देर का फायदा मिल रहा है, लेकिन धीरे-धीरे इसका असर लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवन भरी पड़ रहा है। इसके साथ ही धीरे-धीरे भविष्य में अगर पेड़ पौधे ही नहीं रहेंगे तो मनुष्य का जीवन कठिन हो जाएगा। इसी डर से और पर्यावरण के बचाव के लिए पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया जाता है और इसके तहत कई पहल और कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। GK Capsule Free pdf - Download here
पर्यावरण प्रदूषण के क्या प्रकार हैं
पर्यावरण में जल
थल प्रदूषण
वायु प्रदूषण
ध्वनि प्रदूषण
जल प्रदूषण
प्रदूषण के क्या कारण हैं,
कारखानों एवं गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, नदी तालाब में गंदे पानी और गार्बेज को डालना, घर उद्योग की गंदगी को खुले में फेंकना, लाउडस्पीकर को तेज साउंड में करना।
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के क्या उपाय हैं
सबसे प्रमुख उपाय की बात करें तो वह है जनसंख्या नियंत्रण , कारखानों से निकलने वाली धुंआ को कंट्रोल करने के लिए शहर से दूर और ऊंचाई पर चिमनी को बनाना चाहिए ताकि धुआं ऊपर की ओर उड़े ना कि नीचे में पृथ्वी में रहने वाले लोगों के करीब, 2 पहिया वाहन में ऑयल डालें और समय-समय पर सर्विसिंग करवाते रहें, ताकि गाड़ी धुंआ ना छोड़े, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और कचरे को कचरे के डिब्बे में ही डालें, आसपास स्वच्छता बनाए रखें, तकनिक की बात करें तो अभी तक ऐसे किसी प्रकार के टेक्नोलॉजी का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके या फिर काबू पाया जा सके, लेकिन मनुष्य अपने छोटे से छोटे प्रयास कर इन समस्या को कम जरूर कर सकते हैं। यह कुछ उपाय हैं जिससे आप पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं और प्रदूषण पर काबू पा सकते हैं।
आज तक जो फैक्ट्री और कारखाने स्थापित किए गए हैं, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कर सकते हैं, लेकिन सरकार को इस इस बात का ध्यान रखना होगा कि नए कारखाने खुले वह शहर के दूर में स्थापित किया जाए ताकि प्रदूषण लोगों को इफेक्ट ना करें।
व्यक्ति जितना हो सके उतना अपने आसपास के प्रदूषण पर काबू पा सकता है। इसके लिए वह कम से कम वाहन का उपयोग करके, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, साथ ही अपने आसपास के गारबेज कचरे को डस्टबिन में डालें और हर जगह कचरा ना फैलाएं।
जंगलों की कटाई पर पूरी तरह रोक लगाई जाए और नए पेड़ों का वृक्षारोपण किया जाए जो लोग पेड़ लगा रहे हैं उन्हें रिवॉर्ड दिया जाए।
कारखाने के हानिकारक पदार्थ को रिफ्रेश करके उसे दोबारा उपयोग करना चाहिए।
नदियों एवं तालाबों में गार्बेज वेस्ट को न ही फेंकना चाहिए और बहाना।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |