Source: safalta
August Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
सबसे प्राचीन भाषा
हमारे प्राचीन आर्यावर्त के सबसे प्राचीन लेख्य या दस्तावेज़ वेद, पुराण, उपनिषद तथा अन्य कृतियाँ सभी संस्कृत भाषा में हीं लिखी गयी हैं. संस्कृत एक अत्यंत प्राचीन इंडो-आर्यन लैंग्वेज है. वैदिक काल में यह एक अखिल भारतीय भाषा हुआ करती थी.संस्कृत है सभी भाषाओँ की जननी
इस दुनिया में जितनी भी भाषाएँ हैं उन सभी भाषाओं में से देवों की भाषा यानि संस्कृत को सभी भाषाओँ की जननी यानि माँ कहा गया है. यानि दुनिया की अधिकतर भाषाओं का जन्म संस्कृत से हीं हुआ है. इस बात का एक उदाहरण है कि - वर्ष 1786 ईस्वी में लिखी गयी अंग्रेज़ी लिंग्विस्ट विलियम जोन्स की पुस्तक ''द संस्कृत लैंग्वेज'' में कहा गया है कि ग्रीक और लैटिन भाषा की उत्पत्ति भी संस्कृत से संबंधित थी.World Wide Web Day, जानिये क्या है वर्ल्ड वाइड वेब, क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड वाइड वेब दिवस
Hiroshima Day, जब विज्ञान के आतंक से काँप उठी थी धरती, जानिए कब और क्यों मनाया जाता है हिरोशिमा डे
Sardar Udham Singh Martyrdom Day, सरदार ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर जानिए उनकी पूरी दास्तान
संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा
संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा है और इस भाषा को कंप्यूटर के लिए सबसे अनुकूल भाषा माना जाता है. शायद इसी लिए इस भाषा को ऋषि मुनियों ने मन्त्रों की रचना के लिए चुना होगा. क्योंकि संस्कृत के शब्दों का उच्चारण मस्तिष्क में एक प्रकार का वाइब्रेशन या स्पन्दन उत्पन्न करता है. यही वाइब्रेशन ब्रह्माण्ड में फ़ैल कर एक सकारात्मक उर्जा का निर्माण करती है. इतिहास गवाह है कि सभी साहित्यों में संस्कृत का साहित्य सब से अधिक समृद्ध और सम्पन्न रहा है.विलुप्त होने के कगार पर
परन्तु विभिन्न विदेशी और क्षेत्रीय भाषाओँ के हस्तक्षेप के कारण कालान्तर में धीरे धीरे देवों की यह भाषा अपना अस्तित्व खोती चली गई और आज विलुप्त होने के कगार पर पहुँच चुकी है. हालाँकि कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं जो इस भाषा को सुरक्षित रखने में प्राणपण से लगे हुए हैं. और इसे मृत नहीं होने देना चाहते. इसका एक उदहारण कर्नाटक के शिमोगा ज़िले का एक गाँव ''मत्तूर'' है जहाँ इस भाषा को संरक्षित रखा गया है. कर्नाटक के मैसूर से साल 1970 से एक समाचार पत्र प्रकाशित किया जाता रहा है जो विश्व का एकमात्र संस्कृत समाचार पत्र है. इस संस्कृत समाचार पत्र का नाम 'सुधर्म' है और यह ऑनलाइन भी मौजूद है.सामान्य हिंदी ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
पर्यावरण ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
खेल ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
साइंस ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
अर्थव्यवस्था ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
भारतीय इतिहास ई-बुक - फ्री डाउनलोड करे |