Source: amarujala
भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की नई रक्षा मंत्री - Photo : amarujala
कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। उन्होंने भारतीय मूल की कनाडाई राजनेता अनीता आनंद को कनाडा का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। मध्यावधि चुनावों में अपनी लिबरल पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद प्रधान मंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया, इसके अलावा, प्रमुख सैन्य सुधारों के लिए आह्वान भी किया गया।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
स्वतंत्रता आंदोलन पर पॉडकास्ट - Photo : social media
आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी के रेड्डी ने "अमृत महोत्सव पॉडकास्ट" लॉन्च किया।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
हर साल 27 अक्टूबर को भारतीय सेना इन्फेंट्री डे मनाती है - Photo : amarujala
हर साल भारतीय सेना 27 अक्टूबर को इन्फेंट्री डे मनाती है इस साल 75 व इन्फेंट्री डे 27 अक्टूबर 2021 को भारतीय सेना मनाएगी। आज के ही दिन 1947 में जब सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन श्रीनगर एयरबेस पर उतरी और दृढ़ता और असाधारण साहस का परिचय दिया और पाकिस्तानी सेना के बुरे मंसूबों को विफल किया गाया था, 1947 में पाकिस्तानी सेना ने आदिवासी हमलावरों की मदद से कश्मीर पर आक्रमण किया था।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |