UP Board 10th 12th Result 2023: Results of 10th, 12th exam, see complete figures here

Safalta Expert Published by: Pushpendra Mishra Updated Tue, 25 Apr 2023 03:25 PM IST

Highlights

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिन छात्रों ने अकादमिक वर्ष 2022-23 में 10वीं-12वीं परीक्षा दी है वह अभ्यर्थी Upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिन छात्रों ने अकादमिक वर्ष 2022-23 में 10वीं-12वीं परीक्षा दी है वह अभ्यर्थी Upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। 

Source: safalta



यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष 89.78 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं परीक्षा पास की है। इस वर्ष भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है। हाईस्कूल में 86.64 प्रतिशत लड़के और 93.34 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 75.52 रहा 
12वीं कक्षा में 69.34% छात्र और 83% छात्राएं हुईं सफल। कुल पास प्रतिशत रहा 75.52%। 

12वीं कक्षा के टॉपर 

  • शुभ छापरा 97.80% 
  • सौरभ गंगवार, अनामिका 97.20%
  • प्रियांशू उपाध्याय, खुशी, सुप्रिया 97%
Photo Shubh Chapra 12th Topper Up Board



10वीं कक्षा की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है।
प्रियांशी सोनी को 600 में 590 अंक प्राप्त हुए हैं। सोनी को 98.33% अंक हासिल हुए। 
10वीं कक्षा में कुशाग्र पांडेय और मिश्कत नूर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। दोनों ने 97.83 % अंक हासिल किये। 
Photo Priyanshi Soni 10th Topper UP Board 



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मार्किंग पैटर्न के अनुसार हर छात्र को किसी विषय में पास होने के लिए कम से कम 33 अंक हासिल करने होते हैं। ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा में फेल घोषित किए गए हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका दिया जाएगा। 

इस वर्ष 10वीं कक्षा के लिए 31,16,487 और 12वीं कक्षा के लिए 27,69,258 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की संख्या को जोड़ें तो कुल 58 लाख 85 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें 32.46 लाख लड़के व 26.38 लाख लड़कियां शामिल हैं। 

परिषद ने प्रदेश के 8753 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराया था। इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं चेक करने के लिए यूपी बोर्ड ने प्रदेश में 258 जांच केंद्र बनाए गए थे। 































2022 में ये रहे थे 10वीं कक्षा के नतीजे 

  1. सफल छात्र - 11,79,488
  2. सफल छात्राएं- 10,53,257
  3. कुल पास छात्र छात्राएं - 22,22,475

स्टूडेंट कैसे चेक करें अपना रिजल्ट 

10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स SMS के द्वारा भी अपने नतीजे देख सकते हैं। 
टाइप करें UP10 Space Roll Number Send it to 56263

12वीं कक्षा के स्टूडेंट SMS के द्वारा ऐसे देखें अपना रिजल्ट 
टाइप UP12 Space Roll Number Send it to 56263
 

पिछले वर्षों में 12वीं का पास प्रतिशत ये रहा है 

यूपी बोर्ड रिजल्ट में साल 2022 की बात करें तो 12वीं कक्षा का रिजल्ट 85 प्रतिशत रहा था। जिसमें लड़कियां 90.15 प्रतिशत रिजल्ट के साथ टॉप पर रहीं थीं। वहीं लड़कों का 81.21 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। हालांकि 2021 में 12वीं कक्षा का रिजल्ट प्रतिशत 97.88 फीसद रहा था। जोकि बीते वर्षों में एक बेहतर रिजल्ट माना गया। हालांकि 2020 में 12वीं कक्षा का रिजल्ट 74.63 फीसद रहा था इससे भी कम रिजल्ट 2019 में 70.06 फीसद रहा। 
 

यूपी बोर्ड में 10वीं-12वीं कक्षा के 4.31 लाख विद्यार्थियों ने नहीं दी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूलों में 16 फरवरी से 4 मार्च तक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया। 10वीं-12वीं कक्षा के कुल पंजीकृत 59 लाख से अधिक छात्रों में से 4 लाख 31 हजार 571 ने बोर्ड परीक्षा नहीं दी। 10वीं कक्षा में 2 लाख 8 हजार 953 और 12वीं कक्षा में 2 लाख 22 हजार 618 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 

Related Article

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

UK DElED Admit Card out now, Read the steps to download hall ticket here

Read More

SBI Assistant Manager exam date out now, Check the vacancies and latest update here

Read More

RSMSSB: जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, एग्जाम के दिन ले जाना न भूलें ये दस्तावज

Read More

UPSC IFS Main 2024 admit card released, Check the exam schedule and steps to download hall ticket here

Read More

NABARD Office Attendant Admit Card 2024 out at nabard.org, Read the steps to download hall ticket here

Read More

NABARD: नाबार्ड ने ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए जारी किए प्रवेश पत्र, 21 नवंबर को होगा एग्जाम; देखें परीक्षा पैटर्न

Read More

SSC JE 2024 Tier 2: 1,765 पदों के लिए जारी हुई जेई टियर-2 की उत्तर कुंजी, चयनित अभ्यर्थियों इतना मिलेगा वेतन

Read More