आज के समय में अगर आप कोई व्यवसाय कर रहे हैं, आपकी कोई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है या फिर आप लोगों को कोई सेवा उपलब्ध करा रहे हैं तो आपके पास एक वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है। जिसके जरिए आप ग्राहकों को अपनी वेबसाइट पर ला सकेंगे। इसी कारण बीते वर्षों में वेब डिजाइनर्स की भारी मांग हो रही है। अगर आप ग्रेजुएट हैं या पोस्ट ग्रेजुएट के बाद जॉब की तलाश कर रहे हैं तो सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए वेब डिजाइनिंग में अपना शानदार करिअर बना सकते हैं। सफलता के
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद अब तक हजारों युवाओं को डिजिटल सेक्टर में आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में नए स्टार्टअप्स से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों तक में वेबसाइट डिजाइनर्स के हजारों पद रिक्त हैं। अगर आप भी वेब डिजाइन सीख लेते हैं तो कुछ ही दिनों में लाखों के पैकेज वाली जॉब आपके हाथ में होगी।
Source: safalta
क्या रहेगा आपका पारिश्रमिक
भारत में शुरूआती स्तर के वेब डिजाइनर को 2.5 से 3 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जाता है। अगर वेबसाइट डिजाइन में आपको कुछ वर्षों का अनुभव हो जाता है तो आप 50 हजार रुपये महीना तक कमा सकते हैं।
छोटे शहरों में मिलेंगी अधिक नौकरियां
अगर आज का परिदृश्य देखें तो वेबसाइट डिजाइनरों की छोटे शहरों में ज्यादा मांग हो रही है। उसका कारण है कि ऑनलाइन मार्केटिंग पद्धति में शामिल हो रहे छोटे बड़े उद्योग अपनी ऑनलाइन उपस्थिति पर गंभीरता से काम कर रहे हैं।
वेब डिजाइनर्स की हायरिंग करने वाली टॉप कंपनियां
1-विप्रो टेक्नोलॉजीज
2- टीसीएस
3-इंफोसिस
4-कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस
5-एक्सेंचर
6-आईबीएम इंडिया
7-एचसीएल टेक्नोलॉजीज
8-कैपजेमिनी इंडिया
9-टेक महिंद्रा
10-माइंडट्री लिमिटेड
वेबसाइट डिजाइन सीखने के लिए आपको किसी भी विषय में 12वीं पास होना आवश्यक है। या फिर किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा भी वेबसाइट डिजाइन सीख सकते हैं। इसके लिए आपको एचटीएमएल, सीएसएस और जावा इस्क्रिप्ट जैसे टूल्स का इस्तेमाल करना सीखना होगा। साथ ही ग्राफिक्स व पेज लेआउट बनाने के लिए एडोब फोटो शॉप, इलस्ट्रेटर आदि का उपयोग भी आपको सीखना होगा। इसके अलावा आपको य़ूजर इंटरफेस, यूजर एक्सपीरिएंस की भी मजबूत समझ होनी चाहिए।