उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश में दसवीं बोर्ड और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में लगभग 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा आयोजित करवाने वाले बोर्ड ने अभी तक परीक्षा के टाइम टेबल को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं करी है, लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि आयोग जल्द बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए आयोग ने कोरोना वायरस के कारण परीक्षा के सिलेबस को 30 फ़ीसदी तक घटा दिया है जिसके कारण छात्रों को परीक्षा में थोड़ी सहूलियत मिलेगी। जो भी छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे उनको परीक्षा की डेट शीट का इंतजार छोड़कर परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस बार परीक्षा की डेट शीट परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी की जाएगी तो ऐसे में छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा। यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं सभी विषयों के मॉडल टेस्ट पेपर जो आपकी परीक्षा की तैयारी को पक्का करेंगे। चलिए जानते हैं कौन-कौन से विषय के मॉडल टेस्ट पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आप सफलता ऑनलाइन क्लासेस को ज्वाइन कर सकते हैं जिससे आपको आपकी परीक्षा के लिए एक्सपर्ट टीचर की गाइडलाइंस मिलेगी -
Safalta School Online
Source: Safalta
मॉडल टेस्ट पेपर क्या होते हैं
मॉडल टेस्ट पेपर छात्रों को परीक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार करने में मदद करते हैं जिससे छात्र यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा में किस विषय से किस किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। यदि यदि छात्र को परीक्षा की प्रवृत्ति के बारे में अच्छे से पता चल जाए और वह सभी प्रकार के प्रश्न जो परीक्षा में आ सकते हैं उनके बारे में जानकारी पा ले तो अभ्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
Hindi Model Paper-10t- Download Now
Elementry Hindi Model Paper 10th- Download Now
Sanskrit Model Paper-10th- Download Now
Maths Model Paper-10th- Download Now
English Model Paper-10th- Download Now
Science Model Paper-10th- Download Now
Social Science Model Paper-10th- Download Now
यह भी पढ़ें
To check the UP Board Time Table 2022 for class 10 and 12, click here.
To check the UP Board Class 10 syllabus 2022, click here.
To check the UP Board Class 12 syllabus 2022, click here.
To check the details related to UP Board Class 10th Admit Card, click here.