1) निम्न में से सबसे उत्तम कोटि का कोयला कौन है?
A) लिग्नाइट B) बिटुमिनस
C) एन्थ्रासाइट D) पीट
2) सबसे कठोर तत्त्व है-
A) सोना B) एल्यूमिनियम
C) हीरा D) चाँदी
3) जल की कठोरता कैसे दूर की जाती है?
A) जल में ब्लीचिंग पाउडर डालकर
B) जल में क्लोरीन डालकर
C) जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
D) जल में डी.डी.टी. डालकर
4) सी.एन.जी में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित कार्बन का यौगिक है-
A) मीथेन B) प्रोपेन
C) ब्यूटेन D) इथेन
5) हीरा एवं ग्रेफाइट
A) समावयवी हैं B) कार्बन के अपररूप हैं
C) समस्थानिक हैं D) धातु हैं
6) सामान्य ताप एवं दाब पर विभन्न गैसों के एक ग्राम अणु का आयतन होता है-
A) 2.24 लीटर B) 0.224 लीटर
C) 224.0 लीटर D) 22.4 लीटर
7) निम्न में से किसमें कार्बन की प्रतिशतता अधिक होती है?
A) ढलवाँ लोहा B) पिटवाँ लोहा
C) स्टील D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8) हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है?
A) बाॅक्साइट B) एल्युमिनियम
C) लोहा D) सोना
9) जल की अस्थायी कठोरता का प्रमुख कारण है
A) कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेटस
B) कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेटस
C) कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के नाइट्रेट
D) (b) एवं (C) दोनों
10) संश्लेषित रेशा है-
A) रेयान B) रेशम
C) ऊन D) सेलुलोज
रसायन विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तरमाला (Answers)
1) (C)
2) C)
3) (C)
4) (A)
5) (B)
6) (D)
7) (A)
8) (C)
9) (D)
10)(A)