1) प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है?
A) नियोप्रीन B) आइसोप्रीन
C) थाईकाल D) नायलाॅन
2) किसी ईंधन के अपस्फोटरोधी गुण को दर्शाती है?
A) परमाणु B) प्राकृतिक संख्या
C) आँक्टेन संख्या D) ये सभी
3) एक ही अणुसूत्र वाले विभिन्न यौगिकों को कहा जाता है-
A) अपररूप B) बहुलक
C) समभारिक D) समावयवी
4) द्रवित पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी) निम्न में से किसका मिश्रण होता है?
A) एथेन , ब्यूटेन एवं प्रोपेन
B) प्रोपेन एवं आइसोटोन
C) ब्यूटेन एवं मीथेन
D) ब्यूटेन एवं इथेन
5) राॅकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता है?
A) कोल गैस B) बायोमास
C) कोक D) प्रणोदक
6) गोबर गैस में कौन सी गैस होती है?
A) इथेन B) प्रोपेन
C) ब्यूटेन D) मीथेन
7) वैसे पदार्थ जिनके रासायनिक गुण समान एवं भौतिक गुण भिन्न हो, कहलाते हैं-
A) बहुलक B) समावयवी
C) अपररूप D) समभारिक
8) हँसाने वाली गैस है-
A) नाइट्रस आँक्साइड B) अमोनिया
C) अमोनियम क्लोराइड D) नाइट्रोजन पराॅक्साइड
9) एस्प्रीन का रासायनिक नाम है
A) साइट्रिक अम्ल
B) साइनोकोवाल्मीन
C) एस्काॅर्बिक अम्ल
D) एसीटल सैलीसिलिक अम्ल
10) रेडियो सक्रियता का पता सर्वप्रथम किसने लगाया था?
A) मैडम क्यूरी B) आइन्सटीन
C) रदरफोर्ड D) हेनरी बेकुरल
रसायन विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तरमाला
1) (B)
2) (C)
3) (D)
4) (A)
5) (D)
6) (D)
7) (C)
8) (A)
9) (D)
10) (D)