1) शुद्ध जल का pH होता है-
(A) 6 (B) 7
(C) 8 (D) 9
2) किसी पदार्थ का वह सूक्ष्मतम कण जिसका विभाजन नहीं हो सकता , कहलाता है-
A) यौगिक B) अणु
C) परमाणु D) तत्त्व
3) सबसे हल्का तत्त्व है-
A) हीलियम B) सोडियम
C) हाइड्रोजन D) पोटेशियम
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
4) जल में स्थायी कठोरता का प्रमुख कारण क्या है
A) कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेटस
B) कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेटस
C) कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के नाइट्रेट
D) उपर्युक्त सभी
5) सबसे अधिक विघुत ऋणात्मक तत्त्व है-
A) फ्लोरीन B) ब्रोमीन
C) आयोडीन D) क्लोरीन
6) निम्न में कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
आविष्कार आविष्कारक
A) प्रोटाॅन रदरफोर्ड
B) न्यूट्राॅन चैडविक
C) इलेक्ट्राॅन जे.जे थाॅमसन
D) फोटाॅन यूकावा
7) डयूटेरियम में होते है-
A) एक न्यूट्राॅन एवं एक प्रोटाॅन
B) दो न्यूट्राॅन एवं एक प्रोटाॅन
C) दो न्यूट्राॅन एवं दो प्रोटाॅन
D) एक न्यूट्राॅन एवं दो प्रोटाॅन
8) कपूर को निम्न विधि से शुद्ध किया जाता है-
A) ऊधर्वपातन
B) प्रभाजी आसवन
C) आसवन
D) क्रिस्टलन
9) आँक्सीकरण में-
A) इलेक्ट्राॅन ग्रहण किए जाते है
B) इलेक्ट्राॅन मुक्त किए जाते है
C) प्रोटाॅन ग्रहण किए जाते है
D) प्रोटाॅन मुक्त किए जाते है
उत्तरमाला ( Answers)
1) (B)
2) (C)
3) (C)
4) (A)
5) (A)
6) (D)
7) (A)
8) (A)
9) (B)
रसायन विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।