Download FREE SAFALTA E-Books [PDF], Here
Source: सोशल मीडिया
ध्यातव्य की 37 वर्षीय एबी डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते थे। उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वर्ष 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण किया था। उन्होंने टेस्ट और वनडे सहित कुल 47 शतक, 109 अर्ध शतक लगाए हैं।महत्वपूर्ण तथ्य
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट खेल से संबंधित विश्व की नियंत्रक एवं नियामक संस्था है।
- इस की स्थापना वर्ष1909 में हुई थी।
- इसका मुख्यालय दुबई संयुक्त अरब अमीरात में है ।
- वर्तमान में इसके अध्यक्ष ग्रेग बर्कले हैं।
- वर्तमान में आईसीसी के कुल 104 सदस्य हैं जिनमें 12 पूर्णकालिक 92 एसोसिएट हैं।