APVVP CAS Specialist Recruitment 2021: 794 पदों पर होगी भर्तियां, जानें यहां आवेदन प्रक्रिया

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Fri, 26 Nov 2021 06:16 PM IST

Highlights

सार 
आंध्र प्रदेश वैद्य विधान परिषद ने 794 विशेषज्ञ, डीएएस और अन्य पदों के लिए भर्ती है। एपीवीवीपी अधिसूचना 2021 यदि आप निर्धारित योग्यता को पूरा करते हैं तो आप इस एपीवीवीपी रिक्ति 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।  
 

Source: pngimg

विस्तार 
आंध्र प्रदेश वैद्य विधान परिषद उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर दे रही है। आंध्र प्रदेश वैद्य विधान परिषद ने नियमित आधार पर एपीवीवीपी अस्पतालों में विभिन्न विशिष्टताओं के सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट जनरल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के जरिए एपीवीवीपी ने सीएएस विशेषज्ञों के 794 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2021 को शुरू ही गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एपीवीवीपी की आधिकारिक वेबसाइट https://dmeaponline.com पर जाकर 1 दिसंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कोई अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी निचे पढ़े। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें



आंध्र प्रदेश वैद्य विधान परिषद भर्ती 2021 : महत्पूर्ण तिथि 
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 21 नवंबर 2021 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 1 दिसंबर 2021 

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

आंध्र प्रदेश वैद्य विधान परिषद भर्ती 2021 : शैक्षणिक योग्यता 
सीएएस जनरल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। सीएएस विशेषज्ञ क पदों के लिए उम्मीदवारों को पीजी डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी उत्तीर्ण या समकक्ष पास डिग्री रहनी चाहिए। जबिक, डीएएस  के लिए उम्मीदवार को बीडीएस या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों को एपी स्टेट मेडिकल काउंसिल / एपी डेंटल काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए जो एमसीआई / डीसीआई अधिनियम के तहत लागू हो और अद्यतन नवीनीकरण हो।
 
BOB IT SO Recruitment 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
OPSC भर्ती 2021 PPSC Recruitment 2021

आंध्र प्रदेश वैद्य विधान परिषद भर्ती 2021 : आयु सीमा 
सीएएस विशेषज्ञों के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष तय की गई है। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु रेखा में छूट मिलेगी। 


ऐसे करें आवेदन -
1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://apvvp.nic.in/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद एपीवीवीपी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2021  पर क्लिक करें। 
3. अब आपके सामने आंध्र प्रदेश वैद्य विधान परिषद भर्ती 2021 का फॉर्म खुल जाएगा, इसमें महत्वपूर्ण जानकारियां भरें।
4. आवेदन में लिए जाने वाले शुल्क का भुगतान कर जमा करें, आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास रखें, इसमें एपीवीवीपी आवेदन संख्या होता है जो भविष्य में काम आएंगे।



प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।