परमाणु (Atom) - परमाणु , तत्व का वह छोटे -से -छोटा कण है, जो किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में भाग ले सकता है, परन्तु स्वतन्त्र अवस्था में नहीं रह सकता।
अणु (Molecule) - तत्व तथा यौगिक का वह छोटे से छोटे कण है, जो स्वतन्त्र अवस्था में रह सकता है, अणु कहलाता है।
परमाणु -भार- किसी तत्व का परमाणु-भार वह संख्या है, जो यह प्रदर्शित करता है कि तत्व का एक परमाणु , कार्बन -12 के परमाणु के 1/12 भाग द्रव्यमान अथवा हाइड्रोजन के 1.008 भाग द्रव्यमान से कितने गुना भारी है।
समस्थानिक (Isotopes) - समान परमाणु क्रमांक , परन्तु भिन्न परमाणु द्रव्यमानों के परमाणुओं को समस्थानिक कहते हैं । समस्थानिकों में प्रोटाॅन की संख्या समान होती है, किन्तु न्यूट्रान की संख्या भिन्न होती है,
जैसे- 1H1, 1H2 तथा 1H3 समस्थनिक हैं।
सबसे अधिक समस्थानिक वाला तत्व पोलोनियम है।
रदरफोर्ड का परमाणु माॅडल - अनरेस्ट रदरफोर्ड ने एक प्रयोग किया ।
* इन्होंने सोने की पन्नी इसलिए चुनी, क्यों कि वे बहुत पतली परत चाहते थे । सोने की यह पन्नी 1000 परमाणुओं के बराबर मोटी थी।
* अल्फा कण दिृआवेशित हीलियम कण 4/2 He होते हैं ,अतः ये धनावेशित होते हैं। चूँकि इनका द्रव्यमान 4 u होता है इसलिए तीव्र गति से चल रहे इन अल्फा कणों में पर्यप्त ऊर्जा होती है।
बोर का परमाण्विक माॅडल - रदरफोर्ड के माॅडल पर उठी आपत्तियों को दूर करने के लिए नील्स बोर ने परमाणु की संरचना के बारे में निम्नलिखित अवधारणाएँ प्रस्तुत कीं-
1) इलेक्ट्राॅन केवल कुछ निश्चित कक्षाओं में ही चक्कर लगा सकते हैं , जिन्हें इलेक्ट्राॅन की विविक्त कक्षा कहते हैं।
2) जब इलेक्ट्राॅन इस विवित कक्षा के चक्कर लगाते हैं ,तो उनकी ऊर्जा का विकिरण नहीं होता है।
पदार्थ की अवस्था
द्रव्य
* जिसमें आयतन एवं भार हो , जो दाब डालने की क्षमता रखता हो तथा जिसका अनुभव हम अपनी ज्ञानेन्द्रियों दृारा कर सकें , द्रव्य कहलाता है, जैसे - लकड़ी , लोहा , हवा , पानी , दूध , आदि ।
* द्रव्य की मुख्यतः तीन अवस्थाएँ - ठोस , द्रव , एवं गैस हैं।
समांगी द्रव्य - समांगी द्रव्य वे द्रव्य हैं , जिनके प्रत्येक भाग के संघटन एवं गुण एक समान होते हैं, जैसे - सोना , पानी , आदि।
तत्त्व - तत्त्व,द्रव्य का ऐसा भाग है , जिसे किसी भी ज्ञात भौतिक एवं रासायनिक विधियों से न तो दो से अधिक द्रव्यों में विभाजित किया जा सकता है और न ही बनाया जा सकता है, उदाहरणार्थ- लोहा , ताँबा , हाइड्रोजन , आँक्सीजन आदि।
रसायन विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।