पहले प्रयास में बैंकिंग की परीक्षा में सफल होने के लिए कुछ खास टिप्स :
1.एक सही योजना के साथ जल्द से जल्द तैयारी शुरू करें:
इन परीक्षाओं में सफल होने के लिए आपको जल्द से जल्द एक सही रणनीति बनाकर तैयारी करने की जरूरत है। जल्दी तैयारी शुरु करने से आपको पूरे सिलेबस को पढ़ने के साथ साथ रिविजन करने का भी पर्याप्त मौका मिलेगा।
2.नोट्स को संभाल कर रखें :
परीक्षा की तैयारी करने के दौरान आपने जो कुछ भी सीखा है उनका नोट जरूर बनाएं। परीक्षा से कुछ दिनों पहले रिवीजन करते समय यह नोट्स आपके बहुत काम आएंगे।
3.प्रीवियस ईयर पेपर्स तथा मॉक टेस्ट से करें अभ्यास :
आप प्रीवियस इयर्स पेपर्स तथा मॉक टेस्ट से अभ्यास जरूर करें। प्रीवियस इयर्स पेपर्स को सॉल्व करने से आपको इन परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे में जानकारी मिलेगी तथा आप कम से कम समय मे प्रश्नों को हल कर सकेंगे।
4.अपने समय का करें सही ढंग से उपयोग :
परीक्षा के दौरान आप सबसे पहले आसान प्रश्नों को बनाएं। इससे आप उन प्रश्नों में नहीं फसेंगे जिनमें अधिक समय लगता है। ध्यान रखें कि समय का प्रबंधन पूरी तरह से महत्वपूर्ण है अन्यथा आप अपने अंक खो देंगे। कठिन प्रश्नों को चिह्नित कर के छोड़ दें और बाकी प्रश्नों को हल करने के बाद इनको सॉल्व करें।
5.स्मार्ट तरीके से करें पढ़ाई :
आपको कड़ी मेहनत करने के बजाय स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करने की जरूरत है। सबसे पहले उन विषयों की लिस्ट बनाये जिनमें आप कमजोर हैं और फिर ऐसे विषयों पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दे। अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानें और फिर उसके अनुसार अपनी पढ़ाई करने की योजना बनाएं।
6.अपनी सेहत का रखें ध्यान :
बेहतर तरीके से पढ़ाई करने के लिए आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसलिए आप स्वस्थ्य आहार लें तथा प्रतिदिन व्यायाम जरूर करें। व्यायाम आपकी याददाश्त और सोचने की क्षमता को बढ़ाता है और आप इससे स्वस्थ्य भी रहेंगे।
7.कड़े अनुशासन और नियमित अभ्यास से मिलेगी सफलता :
बेहतर तैयारी के लिए आप अपना प्रत्येक दिन का एक लक्ष्य निर्धारित करें। इससे आपको खुद को ट्रैक पर रखने में मदद मिलेगी। जो अभ्यर्थी अपना समय फालतू कामों में व्यर्थ किये बिना नियमित तौर पर अध्ययन और अभ्यास करते हैं ,वे अपने लक्ष्यों को जरूर प्राप्त करते हैं।
https://www.safalta.com/bank के साथ करें परीक्षा की पक्की तैयारी:
अगर आप भी एसबीआई, आईबीपीएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए www.safalta.com द्वारा चलाए जा रहे विभिन्नत कोर्सेस को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको SBI और IBPS की तैयारी के लिए कंप्लीट कोर्स मिल जाएंगे। अगर आप भी घर बैठकर पढ़ना चाहते हैं तो तुरंत आज ही किसी भी कोर्स में एडमिशल ले सकते हैं। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या इस लिंक http://bit.ly/SAFALTA-APP पर क्लिक कर सफलता ऐप डाउनलोड कर लें जिसके बाद आप वहां से अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इस लिंक https://www.safalta.com/demo-registration पर एक क्लिक कर भी पूरी जानकारी और फ्री डेमो भी ले सकते हैं।
Read More:
CBSE जल्द ही 12वीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन नियमों की कर सकती है घोषणा, 12वीं के छात्रों को ऐसे मिल रहे नंबर