CTET 2021 : इस परीक्षा को पास करके बनना चाहते हैं शिक्षक तो इन किताबों के जरिये करें तैयारी

Safalta Expert Published by: Saloni Bhatia Updated Wed, 23 Jun 2021 06:56 PM IST

Highlights

CTET 2021 के लिए CBSE जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को इन किताबों से तैयारी करनी चाहिए।

Source: Amar Ujala

देशभर में शिक्षकों की बहाली के लिए आयोजित होने वाले टेस्ट CTET(सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट ) के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) 25 जून से पहले अधिसूचना जारी कर सकता है। गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार (जुलाई और नवंबर)किया जाता है और जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए अधिसूचना जून के महीने में जारी किया जाता है।
इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि CBSE किसी भी वक्त इस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दो पेपर्स का होता है आयोजन :

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सरकारी स्कूलों में प्राइमरी और एलिमेंट्री लेवल पर शिक्षकों की बहाली के लिए आयोजित की जाती है। CTET में दो पेपर होते हैं:
CTET पेपर I: प्राइमरी लेवल (कक्षा I से V) तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती के लिए
CTET पेपर II: पएलिमेंट्री लेवल (कक्षा VI से VIII) तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती के लिए
 

तैयारी के लिए उचित किताबों का ज्ञान होना है जरूरी : 

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए उचित किताबों से तैयारी करना बेहद जरूरी है। इसी तरह CTET की परीक्षा में भी सफल होने के लिए सही किताबों से तैयारी करना जरूरी है। CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए तैयारी का सबसे बेस्ट सोर्स NCERT की किताबें हैं। लेकिन अभ्यर्थियों को बाजार में उपलब्ध कुछ अन्य किताबों से भी पढ़ाई करनी चाहिए। इस लेख के माध्यम से आप CTET परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट किताबों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।


अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से  
 

CTET के लिए बेस्ट किताबों की लिस्ट :

चूंकि CTET में दो अलग-अलग पेपर होते हैं, इसलिए इन दोनों परीक्षाओं के लिए अलग अलग किताबों से पढ़ाई करनी पड़ती है। 

CTET पेपर I के लिए बेस्ट किताबों की लिस्ट -

 
●चाइल्ड डेवलोपमेन्ट एंड  पेडागोगी फ़ॉर CTET एंड TETs (पेपर- I एंड II)  - अरिहंत प्रकाशन

●सक्सेस मास्टर CTET पेपर- I (कक्षा I-V) - अरिहंत प्रकाशन

●CTET एंड TETs भाषा हिंदी पेपर- I और II - अरिहंत प्रकाशन

●CTET एंड TETs इंग्लिश लैंग्वेज एंड पेडागोगी (पेपर I एंड II) -     अरिहंत प्रकाशन

●ए कम्पलीट रिसोर्स फ़ॉर CTET (लैंग्वेज I) इंग्लिश एंड पेडागोगी - गीता साहनी (लेखक), पियर्सन प्रकाशन

●क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड फ़ॉर कंपीटिटिव एग्जामिनेशन , सातवां एडिशन - आर एस अग्रवाल

●मैथमेटिक्स एग्जाम गोलपोस्ट फ़ॉर CTET एंड TETs - विले प्रकाशन

●एनवायर्नमेंटल स्टडीज (EVS,) एग्जाम गोलपोस्ट फ़ॉर CTET एंड TETs , क्लास I-V     - विले प्रकाशन

CTET पेपर II के लिए बेस्ट किताबों की सूची :

●चाइल्ड डेवलोपमेन्ट एंड  पेडागोगी फ़ॉर CTET एंड TETs (पेपर- I एंड II)  - अरिहंत प्रकाशन

●CTET एंड TETs भाषा हिंदी पेपर- I और II - अरिहंत प्रकाशन

●सक्सेस मास्टर CTET  (सोशल स्टडीज / सोशल साइंस) पेपर- II फ़ॉर क्लास VI-VIII  - अरिहंत प्रकाशन

●स्टडी गाइड फ़ॉर CTET पेपर - II (क्लास VI-VIII टीचर्स ) सोशल स्टडीज / सोशल साइंस विथ पास्ट क्वेश्चन्स : चौथा संस्करण - दिशा प्रकाशन

●CTET एंड TETs इंग्लिश लैंग्वेज एंड पेडागोगी (पेपर I एंड II) -     अरिहंत प्रकाशन

●CTET सक्सेस मास्टर पेपर- II टीचर सिलेक्शन फ़ॉर क्लास VI-VIII मैथ्स एंड साइंस  ( अरिहंत विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान / गणित शिक्षकों के लिए) - अरिहंत प्रकाशन

●ए कम्पलीट रिसोर्स फ़ॉर CTET : चाइल्ड डेवलोपमेन्ट एंड पेडागोगी ( लेखक - संदीप कुमार ) : पियर्सन पब्लिकेशन
 
उपर्युक्त पुस्तकों के अलावा अभ्यर्थियों को CTET की तैयारी करते समय पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों  से भी अभ्यास करना चाहिए।का 

उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों के लिए निम्नलिखित पुस्तकों का उल्लेख कर सकते हैं:

●CTET एंड TETs सॉल्व्ड पेपर्स (2016 तक) - पेपर I टीचर सिलेक्शन फ़ॉर क्लास I टू V - अरिहंत प्रकाशन

●CTET एंड TETs सॉल्व्ड पेपर्स (2016 तक) पेपर II टीचर सिलेक्शन फ़ॉर क्लास VI टू VIII (सोशल स्टडीज/साइंस)  - अरिहंत प्रकाशन
 

SFALTA के साथ करें पक्की तैयारी :

अगर आपका भी सपना सरकारी नौकरी करने का है तो आपको अपनी तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए Safalta के कोर्सेज को ज्वॉइन करना चाहिए। इन कोर्सेज में आपको सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में क्लास सहित अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। तो देर किस बात की आज ही अपने फोन में डाऊनलोड करें सफलता एप्प और तुरंत अपने मनपसंद कोर्स को ज्वॉइन करें।