Best Digital Marketing Books, डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं ? ये किताबें जरूर पढ़ें

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 12 Aug 2022 11:36 PM IST

Highlights

आज मैं आपके लिए लायी हूँ डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित बेस्ट बुक्स की सूची. आपको इन बुक्स को जरूर पढना चाहिए.

Source: Safalta.com

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में होते हुए विकास के साथ हीं डिजिटल मार्केटिंग जैसे फील्ड युवाओं के लिए करियर के लिहाज़ से काफी लोकप्रिय और पसंदीदा साबित हो रहे हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कि डिजिटल मार्केटिंग में अपना भविष्य देखते हैं या आपको भी इस करियर फील्ड में दिलचस्पी है तो आज मैं आपके लिए लायी हूँ डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित बेस्ट बुक्स की सूची. आपको इन बुक्स को जरूर पढना चाहिए ताकि इनमें दी गयी रणनीतियों को अपना कर आप एक ग्लोबल रीच पा सकें और अपने डिजिटल मार्केटिंग के करियर में नई ऊंचाईयों को छू सकें. आखिर किताबें हमेशा से हीं ज्ञान का अथाह भण्डार रही हैं और किताबों से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. तो आइये देखते हैं कौन सी बुक्स हैं डिजिटल मार्केटिंग की बेस्ट बुक्स. Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course


डिजिटल मार्केटिंग की बेस्ट बुक्स की सूची   

नीचे दी गयी सूची में डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित 20 सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के नाम दिए गए हैं. इन पुस्तकों के माध्यम से आपको डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र से सम्बंधित अथाह जानकारी जानने को मिलेगी. ये सभी किताबें डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में अच्छा एक्सपीरियंस रखने वाले ऑथर्स के द्वारा लिखी गयी हैं जिन्होंने इस फील्ड के उतार-चढ़ाव, लोगों द्वारा की जाने वाली गलतियाँ, ट्रिक्स, क्या हमेशा काम कर जाता है इत्यादि बातों को न केवल करीब से देखा है बल्कि खुद एक्सपीरियंस भी किया है. ना केवल सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, पर्सुएशन, एडवरटाइजिंग इत्यादि से सम्बंधित जानकारी बल्कि कोई नई कंपनी या ऐसी कंपनी जिसने रिसर्च में ज्यादा समय न लगा कर बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को समझे लो-क्वालिटी कंटेंट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर दिया तो उसके क्या परिणाम हो सकते हैं ये तक आप इन किताबों में पढ़ सकते हैं. किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करते वक़्त एक और बात जो आपको हमेशा ध्यान में रखनी है वो ये है कि आपका मकसद हमेशा अपने ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करना और उनकी मुश्किलों को कम करना होना चाहिए, इसका ध्यान रखेंगे तो ब्रांड वैल्यू खुद-ब-खुद बढ़ जाएगी.  Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course  
 

Make a Career in Digital Marketing, डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में घर बैठे कमाएँ एक अच्छी इनकम

 
क्रम संख्या  पुस्तक का नाम 
1 गेटिंग एवरीथिंग यू कैन आउट ऑफ़ ऑल यू हैव गॉट
2 परमिशन मार्केटिंग 
3 ओगिलवी ऑन एडवरटाइजिंग
4 इन्फ्लुएंस दी साइकोलॉजी ऑफ़ पर्सुएशन 
5 हूकड
6 हैकिंग ग्रोथ
7 जैब जैब जैब राईट हूक  
8 दी सोशल मीडिया बाइबिल : टैक्टिस, टूल्स एंड स्ट्रेटेजी फॉर बिज़नस सक्सेस
9 दी बिग डेटा ड्रिवेन बिज़नस 
10 हग योर हेटर्स
11 कंटेंट मशीन
12 बिल्डिंग ए स्टोरी ब्रांड 
13 यू आर माय फेवरिट क्लाइंट 
14 डिजिटल मार्केटिंग फॉर डमीज
15 यू आर माय फेवरिट क्लाइंट 
16 दी न्यू रूल ऑफ़ मार्केटिंग एंड पीआर 
17 आर्ट ऑफ़ एसईओ 
18 एपिक कंटेंट मार्केटिंग 
19 यूटिलीटी
20 डिजिटल मार्केटिंग : स्ट्रेटेजी, इम्प्लीमेंटेशन एंड प्रैक्टिस