BHU Admission 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में लेना चाहते हैं, एडमिशन तो जान लीजिए न्यू ऐडमिशन प्रोसेस

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 29 Mar 2022 01:52 PM IST

Source: Safalta

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा की गई थी, इस वर्ष बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। CUET परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा होगा, CUETपरीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है और 2 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यदि इस वर्ष आप भी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपको एडमिशन के लिए CUET परीक्षा देनी ही होगी। बिना CUET परीक्षा पास किए आपका बीएचयू के किसी भी कोर्स में एडमिशन नहीं होगा। बीएचयू देश की सबसे बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में से एक है, हर साल लाखों अभ्यार्थी देश की विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अलग-अलग एडमिशन फॉर्म भरते हैं इसी समस्या को खत्म करने के लिए यूजीसी द्वारा इस वर्ष से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करवाया जाएगा। यदि आप इस वर्ष होने वाले CUET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इस परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे CUET Online Coaching: Join Now कोर्सेज को ज्वाइन कर सकते हैं और विशेष मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। 

बीएचयू में एडमिशन 2022

इस वर्ष छात्रों को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए CUET परीक्षा देनी होगी जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 27 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही है आवेदन करने का अंतिम दिन 30 अप्रैल 2022 है। प्रवेश परीक्षा जुलाई माह के पहले सप्ताह में आयोजित करवाई जाएगी।

जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा और उसके आधार पर सभी पार्टिसिपेटिंग सेंट्रल यूनिवर्सिटी अपना-अपना कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी जिसके आधार पर छात्रों का यूनिवर्सिटी में एडमिशन होगा।
 

बीएचयू में एडमिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

आयोजन तिथियां (अस्थायी)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का दिन 02 अप्रैल, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022
फॉर्म में करेक्शन 1st week मई 2022
एडमिट कार्ड जारी जून के आखिरी सप्ताह में
CUET 2022 परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में
अनंतिम CUET उत्तर कुंजी परीक्षा होने के 20 दिन बाद
उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति परीक्षा होने के 20 दिन बाद
अंतिम उत्तर कुंजी अगस्त 2022
परिणाम घोषित किया जाएगा अगस्त 2022
CUET 2022 मेरिट लिस्ट अगस्त 2022
CUET 2022 की काउंसलिंग अगस्त 2022

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें

Free CUCET English E-Book- डाउनलोड नाउ 
CUET Physics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Geography E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ 
CUET Mathematics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Quantitative Aptitude E-Book Free PDF -डाउनलोड नाउ

 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के कोर्स

कोर्स का नाम
  • बी ए (ऑनर्स।) कला
  • बी.ए. (ऑनर्स।) सामाजिक विज्ञान
  • बी.कॉम. (ऑनर्स)/बी.कॉम. (ऑनर्स।) वित्तीय बाजार प्रबंधन
  • बीएससी (एजी) / बीएससी (एजी) आरजीएससी
  • बीए  एलएलबी (ऑनर्स)
  • एलएलबी (कानून का स्नातक)
  • बी.पी.एड. (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन)
  • बी.पी.ए. : वाद्य सितार
  • बी.पी.ए. : वाद्य बांसुरी
  • बी.पी.ए. : वाद्य वायलिन
  • बी.पी.ए. : वाद्य तबला
  • बी.पी.ए. : नृत्य - कथकी
  • बी.पी.ए. : नृत्य - भरत नाट्यम
  • बी.पी.ए. वोकल
  • बी.एफ.ए. (ललित कला स्नातक)
  • बी एससी (ऑनर्स।) मैथ्स ग्रुप
  • बी एससी (ऑनर्स।) बायो। समूह
  • बी.एड./बी.एड.(विशेष शिक्षा) हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत
  • बी.एड./बी.एड.(विशेष शिक्षा) - विज्ञान, वनस्पति विज्ञान/प्राणीशास्त्र/रसायन विज्ञान/भौतिकी/गृह विज्ञान
  • बी.एड./बी.एड.(विशेष शिक्षा) - गणित: गणित/सांख्यिकी
  • बी.एड./बी.एड.(विशेष शिक्षा) - मानविकी और सामाजिक विज्ञान, इतिहास या एआईएचसी और आर्क./भूगोल/अर्थशास्त्र/राजनीति विज्ञान (या नागरिक शास्त्र)/ गृह विज्ञान

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स इन बीएचयू
 

  • एमएससी - स्वास्थ्य सांख्यिकी
  • आचार्य-शुक्ल यजुर्वेद:
  • आचार्य-कृष्ण यजुर्वेद:
  • आचार्य-संवेद:
  • आचार्य-ऋग्वेद
  • आचार्य-व्याकरण
  • आचार्य-साहित्य
  • आचार्य-ज्योतिष गणित
  • आचार्य-ज्योतिष फलितो
  • आचार्य-धर्मगम
  • आचार्य-धर्मशास्त्र
  • आचार्य-जैन दर्शन
  • आचार्य-वेदांत:
  • आचार्य-पुरानेतिहास
  • आचार्य-सांख्ययोग
  • आचार्य-प्राचिन न्याय
  • आचार्य-न्याय वैशेषिक
  • आचार्य-मीमांसा
  • आचार्य-बौद्ध दर्शन
  • एम. एससी (एजी।)
  • कृषि-व्यवसाय प्रबंधन के मास्टर
  • एमएससी - खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • एम.टेक. - कृषि इंजीनियरिंग (मृदा और जल संरक्षण इंजीनियरिंग)
  • एमएससी - प्लांट बायोटेक्नोलॉजी
  • एम.एफ.ए.-पेंटिंग
  • एम.एफ.ए.-एप्लाइड आर्ट्स
  • एम.एफ.ए.-प्लास्टिक आर्ट्स
  • एम.एफ.ए.-मिट्टी के बर्तन और चीनी मिट्टी की चीज़ें
  • एम.एफ.ए.-वस्त्र डिजाइन
  • एमपीए - मुखर
  • एमपीए - वाद्य यंत्र (सितार)
  • एमपीए - वाद्य यंत्र (वायलिन)
  • एमपीए - वाद्य (बांसुरी)
  • एमपीए - वाद्य यंत्र (तबला)
  • एमपीए - नृत्य (कथक)
  • एमपीए - नृत्य (भारत नाट्यम)
  • एमपीए - संगीतशास्त्र
  • एमबीए - कृषि व्यवसाय
  • एमबीए - जोखिम और बीमा / एमबीए - वित्तीय प्रबंधन / एमबीए - विदेश व्यापार
  • एम.एड
  • एम.एड.-विशेष शिक्षा (वी.आई.)
  • एम.एड (विशेष शिक्षा) एच.आई.
  • एमए-अरबी
  • चीनी में एमए
  • एम.ए.-अंग्रेज़ी
  • एमए-फ्रेंच
  • एमए-जर्मन
  • एमए-नेपाली
  • एमए-फारसी
  • रूसी में एमए
  • एमए-बंगाली
  • एमए-हिंदी
  • कन्नड़ में एम.ए
  • एमए-मराठी
  • एमए-तेलुगु
  • एम.ए-उर्दू
  • एम.ए-पाली
  • एमए-संस्कृत
  • एमए -भाषाविज्ञान
  • एम.ए.ए.आई.एच.सी. और आर्क।
  • एमए-कला का इतिहास
  • एमए-भारतीय दर्शन और धर्म
  • एम.ए-दर्शन
  • एमए-मास कम्युनिकेशन
  • एमए-म्यूजियोलॉजी
  • एमए-प्रयोजनमूलक हिंदी (पत्रकारिता)
  • पर्यटन और यात्रा प्रबंधन के मास्टर
  • एम.लिब. और सूचना अनुसूचित जाति।
  • एम.पी.एड.
  • एमए- पाण्डुलिपि और पैलियोग्राफी
  • एमए-इतिहास
  • एमए - राजनीति विज्ञान
  • एमए -समाजशास्त्र
  • एमए - सामाजिक कार्य
  • एमए - लोक प्रशासन
  • कार्मिक प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों के मास्टर
  • एमए-अर्थशास्त्र
  • एमए- संघर्ष प्रबंधन और विकास
  • एम.कॉम
  • एमएससी- कम्प्यूटेशनल साइंस एंड एप्लीकेशन - सिग्नल प्रोसेसिंग
  • एमएससी- फोरेंसिक साइंस
  • एमएससी (एजी।) एग्रोफोरेस्ट्री
  • एलएलएम (1-वर्ष)
  • एलएलएम
  • एलएलएम कोर्स - मानवाधिकार और कर्तव्य शिक्षा
  • पर्यावरण विज्ञान में एमएससी (पर्यावरण प्रौद्योगिकी)
  • एमएससी-भौतिकी
  • एमएससी -रसायन विज्ञान
  • एमएससी (भूविज्ञान)
    एम.एससी. - पेट्रोलियम भूविज्ञान
  • एमएससी-जूलॉजी
  • एमएससी-वनस्पति विज्ञान
  • एमएससी-कंप्यूटर साइंस
  • एमएससी - जैव रसायन
  • एमएससी - एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी
  • एमएससी - पर्यावरण विज्ञान
  • एमएससी - आण्विक और मानव आनुवंशिकी
  • एमएससी (टेक।) भूभौतिकी
  • एमसीए
  • एम. एससी - जैव सूचना विज्ञान [केवल महिलाओं के लिए]
  • M.A/M.Sc-गृह विज्ञान
  • M.A/M.Sc-Mathematics
  • M.A/M.Sc-सांख्यिकी
  • M.A/M.Sc-मनोविज्ञान
  • M.A/M.Sc-भूगोल
  • एमएससी - सांख्यिकी और कंप्यूटिंग
  • एमए - शिक्षा (केवल महिलाओं के लिए)
  • एमएससी (एजी) मिट्टी और जल संरक्षण
  • एकीकृत ग्रामीण विकास और प्रबंधन में एमए