Attempt Free Mock Tests- Click Here | Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
बिहार सीएचओ सिलेबस- (Bihar CHO Exam Syllabus)
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) सिलेबस- कई आवेदक बिहार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (SHS) परीक्षा के लिए सिलेबस की तलाश कर रहे हैं. तो आज हम उनके लिए, बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) का नवीनतम सिलेबस यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं. राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार एसएचएस, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजित करेगा.इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) परीक्षा को बहुत अच्छे स्कोर के साथ उत्तीर्ण करने के लिए इस बिहार सीएचओ सिलेबस के अनुसार अच्छे से तैयारी करनी चाहिए. प्रस्तुत किया गया पाठ्यक्रम, SHS बिहार CHO परीक्षा पैटर्न और प्रश्न पत्र की संरचना को पूर्ण रूप से परिभाषित करता है. तो आवेदक पूर्ण पृष्ठ की जाँच के बाद अपना एक शेड्यूल बना सकते हैं और सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
एनएचएम बिहार सीएचओ विषयवार सिलेबस-
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार सीएचओ) परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सब-टॉपिक्स का बहुत महत्व हैं. तो आईये स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार सीएचओ सिलेबस में प्रत्येक विषय के सूचीबद्ध सब टॉपिक्स पर एक नज़र डालते हैं. इन सभी सब टॉपिक्स को अच्छे से प्रिपरेशन करने वाले उम्मीदवार एनएचएम बिहार सीएचओ परीक्षा में आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें
Bihar History Free E-Book- Download Now Bihar Geography Free E-Book- Download Now Bihar Industries- Free E-Book- Download Now Bihar Forests and Animals- Free E-Book- Download Now Bihar Agriculture and Animal Husbandry- Free E-book- Download Now |
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार हेल्थ ऑफिसर-
चाइल्ड हेल्थ सिलेबस-
लर्निंग डिसऑर्डर
हाइपोवोलमिक शॉक
हेमाटोलोजी
क्लिनिकल ट्रायल्स
हीमोफिलिया
हियरिंग लॉस
लैक्टेशन सपोर्ट
एचआईवी
कार्डियोजेनिक शॉक
ल्यूकेमिया
कैंसर
हाइपरटेंशन
अंग्जेल्मन सिंड्रोम
विज़न लॉस
हेपेटोलॉजी
कोग्नितिव इम्पैर्मेंट
एब्यूज इन प्रेगनेंसी
सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर थेरेपी
अटेंशन-डेफिसिट /हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर
एनीमिया
कार्डियोमायोपथी
आटिज्म
औटोसोमल रिसेसिव लायसोमल स्टोरेज डिजीज
सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार हेल्थ सीएचओ मैटरनल हेल्थ सिलेबस-
ब्रैस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग
ब्रॉडर रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसेज, इन्क्लुडिंग पेशेंट एजुकेशन एंड काउन्सलिंग
ब्रैस्ट एंड पेल्विक एग्जामिनेशन
प्रेगनेंसी टेस्टिंग एंड काउन्सलिंग
प्रिवेंशन एजुकेशन, काउन्सलिंग, टेस्टिंग एंड रेफरल
सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज सर्विसेस
सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन
प्रेगनेंसी अचिएविंग सर्विसेस इन्क्लुडिंग प्रेकोन्सेप्शन हेल्थ सर्विसेस
बेसिक इनफर्टिलिटी सर्विस
ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस (hiv)
कॉन्ट्रासेप्टिव सर्विसेस
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार कम्युनिकेबल & नॉन कम्युनिकेबल डिजीज सिलेबस-
क्रोनिक किडनी डिजीज
ओस्टोआर्थोरिटिस
कार्डियोवैस्कुलर डिजीज
डायबिटीज मेलीटस टाइप 2
लोअर बैक पेन
ऑस्टियोपोरोसिस
स्किन कैंसर
ओबेसिटी
डायबिटीज
अल्ज़ाईमर डिजीज
क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज
मॉलन्यूट्रिशन
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़ सकते हैं। | |||
UPSC Eligibility Criteria | SSC CPO Eligibility Criteria | Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022 | एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड |
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 | Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 | RBI Grade B Eligibility Criteria | CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड |