April Month Free Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
Quicker Tricky Mathematics (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book
Quicker Tricky Reasoning (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book
किस तरह होगा चयन
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई भर्ती में छात्र को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी इसके बाद आयोग परीक्षा का रिजल्ट और कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा जिसके आधार पर छात्र को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा लिखित परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसके बाद में अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।
किस तरह करना है ऑनलाइन आवेदन
- उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - http://www.bssc.bih.nic.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर रिक्रूटमेंट एडवरटाइजिंग टैब पर क्लिक करें।
- अब नोटिफिकेशन 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
कौन से विभागों में कितने पदों पर होगी भर्ती
- सचिवालय सहायक – 1360 posts
- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – 37 posts
- वित्त विभाग – 2 posts
- समाज कल्याण निदेशालय – 20 posts
- परिवहन विभाग – 5 posts
- स्वास्थ्य विभाग – 74 posts
- निदेशालय योजना व श्रम – 6 posts
- योजना एवं विकास विभाग – 84 posts
- सहकारिता विभाग – 256 posts
- मंत्रिमण्डल सचिवालय – 11 posts
- समाज कल्याण – 40 posts
- अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक - 370 posts
Bihar History Free E-Book- Download Now Bihar Geography Free E-Book- Download Now Bihar Industries- Free E-Book- Download Now Bihar Forests and Animals- Free E-Book- Download Now Bihar Agriculture and Animal Husbandry- Free E-book- Download Now |
आवेदन करने के लिए क्या चाहिए होगी योग्यता
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारत के किसी भी कोने इस विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र होगा इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 7 वर्ष होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा अभ्यर्थी की आयु सीमा हुई तो छात्र को भर्ती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा शेड्यूल कास्ट के अभ्यार्थियों के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट भी दी गई है।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़ सकते हैं। | |||
CISF Head Constable Salary | NDA Salary 2022 | SSC CGL Salary 2022 | Delhi Police Constable Salary |
UP Lekhpal Salary 2021 | Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 | UP Police Constable Salary 2021 | Bihar Police SI Salary 2021 |