BOB IT SO Recruitment 2021: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में डाटा साइंटिस्ट और डाटा इंजीनियर के पदों पर बम्पर भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Thu, 18 Nov 2021 02:30 PM IST

Highlights

सार 
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर के कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 6 दिसंबर 2021 से पहले बीओबी की आधिकारिक वेबसाइट  bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Source: amar ujjala

विस्तार 
बैंकिंग की तैयारी कर रहें उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आईटी विशेषज्ञ अधिकारी डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। आपको बता दें इस पद पर आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे बीओबी की आधिकारिक वेबसाइट  bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2021 है। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय इन बताओं का ध्यान रखना चाहिए की फॉर्म को अच्छी तरह से देखने के बाद ही जमा करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में किसी तरह की गड़बड़ी या गलती पाई जाती है, तो आवेदन पत्र को ख़ारिज कर दिया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण निचे प्राप्त करें।  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


बैंक ऑफ़ इंडिया आईटी एसओ रिक्रूटमेंट 2021 : महत्पूर्ण तिथियां 
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 16 नवंबर 2021 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 6 दिसंबर 2021 


बैंक ऑफ़ इंडिया आईटी एसओ रिक्रूटमेंट 2021 : पदों का विवरण 
डाटा साइंटिस्ट - 9 पद 
डाटा इंजीनियर - 6 पद 
कुल पदों की संख्या 15 
Attempt Free Mock Tests- Click Here

बैंक ऑफ़ इंडिया आईटी एसओ रिक्रूटमेंट 2021 : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
डाटा साइंटिस्ट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में बी.टेक/बी.ई./एमटेक/एम.ई होना अनिवार्य है। वहीं, डाटा इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि क्लौडेरा सर्टिफाइड एडमिनिस्ट्रेटर क्रेडेंशियल वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

बैंक ऑफ़ इंडिया आईटी एसओ रिक्रूटमेंट 2021 : आयु सीमा
डाटा साइंटिस्ट - SMG/S-IV - 32 वर्ष से 40 के बिच 
                       MMG/S-III - 28 वर्ष से 35 वर्ष के बिच 
                       MMG/S-II - 25 वर्ष से 32 वर्ष के बिच 

डाटा इंजीनियर - MMG/S-III - 28 वर्ष से 35 वर्ष के बिच 
                       MMG/S-II - 25 वर्ष से 32 वर्ष के बिच 
 
MLHP Recruitment 2021 UP NHM Recruitment 2021
IBPS PO Exam 2021 RPSC RAS 2021
बैंक ऑफ़ इंडिया आईटी एसओ रिक्रूटमेंट 2021 : वेतन प्रतिमाह 
MMGS II : 48170 x 1740 (1) – 49910 x 1990 (10) – 69180 रूपए 
MMGS III : 63840 x 1990 (5) – 73790 x 2220 (2) – 78230 रूपए 
SMG/S-IV : 76010 x 2220 (4) – 84890 x 2500 (2) – 89890 रूपए 


बैंक ऑफ़ इंडिया आईटी एसओ रिक्रूटमेंट 2021 : चयन प्रक्रिया 
MMGS II और MMGS III के पदों पर चयन होने के लिए उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक परीक्षा देना होगा। इसके अलावा कोई अन्य परीक्षा शामिल हो सकती है जिसे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयोग किया जाएगा, जिसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का ग्रुप डिसकशन और इंटरव्यू होता है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।