BPNL Recruitment 2021: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने निकाली 2325 पदों पर भर्ती, देखें सभी जानकारी यहां

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 24 Nov 2021 05:42 PM IST

Source: Cracku

युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका , भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ( BPNL ) ने 2325 पदों पर भर्तीयां निकाली है , यह भर्ती योजना सूचना अधिकारी , योजना सहायक  और योजना आयतन अधिकारी के पदों पर निकाली गई है , इच्छुक उम्मीदवार देरी न करते हुए जल्द ही (बीपीएनएल) की आधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है । आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 है , तो बिना देरी किए जल्द ही आवेदन करें।
नीचे लेख में आपको शैक्षिक योग्यता , आवेदन शुल्क , चयन प्रक्रिया , वेतन के बारे में सारी जानकारी दी गई है , लेख को अंत तक पढ़े। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 

महत्वपूर्ण तिथि

1) बीपीएनएल नोटिफिकेशन रिलीज डेट   - 17, नवंबर ,2021
2) बीपीएनएल ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की शुरुआत - 17, नवंबर ,2021
3)  आवेदन करने की अंतिम तिथि -  30 ,नवंबर, 2021

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
 

आवेदन शुल्क

1) योजना सहायक  - 826 रूपये
2) योजना सोचना अधिकारी - 590 रूपये
3) योजना आयतन अधिकारी  - 708 रूपये
 

शैक्षिक योग्यता

1) योजना सूचना अधिकारी -  इस पद में  आवेदन करने  के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है , और साथ ही मार्केटिंग के क्षेत्र में भी  अनुभव होना जरूरी है।
2) योजना आयतन अधिकारी - इस पद में  आवेदन करने के लिए , 12वीं पास या फिर मार्केटिंग में डिप्लोमा और मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव होना अनिवार्य है।
3) योजना सहायक - इस पद में आवेदन करने के लिए , 10वीं पास या फिर मार्केटिंग में डिप्लोमा और मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव होना अनिवार्य है ।
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

पदों के अनुसार कितना मिलेगा वेतन

1) योजना सूचना अधिकारी - 20,000 रूपये
2) योजना आयतन अधिकारी  - 22,000 रूपये
3) योजना सहायक  -  25,000 रूपये
 

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।  लिखित परीक्षा 50 अंक की होगी और इंटरव्यू भी 50 अंक का ही लिया जाएगा  ।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

आवेदन कैसे करें

1) बीपीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाएं।
2) वेबसाइट के होमपेज में " अप्लाई ऑनलाइन " पर क्लिक करें।
3) एक नया पेज खुलेगा, उसके बाद " अप्लाई ऑनलाइन लिंक " पर क्लिक करें।
4) ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा , अपनी जानकारी भरें।
5) आवेदन शुल्क भरें और सबमिट कर दें।
6) आखिर में , फॉर्म का प्रिंट आउट निकल लें।
 
CCL Recruitment 2021 CBI Recruitmment 2021 Railway Recruitmment 2021


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।