CBI Recruitment 2021: सीबीआई में अधिकारीयों के पदों पर होगी भर्ती, जानिए यहां पूरी जानकारी

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Mon, 22 Nov 2021 06:02 PM IST

Highlights

सार 
सीबीआई ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन केंद्रों में 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने की संभावना है।

Source: myresultplus

विस्तार 
सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संगठन में विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है।
सीबीआई में विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए लगभग 115 रिक्तियां जारी की है। अधिकारी संवर्ग के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर 2021 यानि कल से शुरू होने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कल कल से आवेदन फॉर्म प्रकाशित होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2021 तक चलेगी। सूत्रों के हवाले से इन पदों पर ऑनलाइन परीक्षा 22 जनवरी 2022 को विभिन केंद्रों में होगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 : महत्पूर्ण तिथि 
आवेदन शुरू होने की तिथि - 23 नवंबर 2021 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 17 दिसंबर 2021 
कॉल ;लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि - 11 जनवरी 2022 
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि - 22 जनवरी 2022 
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 : पदों का विवरण 
इनकम टैक्स ऑफिसर - 1 ापद 
सूचना प्रौद्योगिकी - 1 पद 
डाटा साइंटिस्ट IV - 1 पद 
क्रेडिट ऑफिसर III - 10 पद 
डाटा इंजीनियर III - 11 पद 
आईटी सुरक्षा विश्लेषक III - 1 पद 
आईटी एसओसी विश्लेषक III - 2 पद 
जोखिम प्रबंधक III - 5 पद 
तकनीकी अधिकारी (क्रेडिट) III - 5 पद 
वित्तीय विश्लेषक II - 20 पद 
सूचना प्रौद्योगिकी II - 15 पद 
विधि अधिकारी द्वितीय - 20 पद 
जोखिम प्रबंधक II - 10 पद 
सुरक्षा II - 3 पद 
सुरक्षा I - 1 पद 
कुल पदों की संख्या 115 
BOB IT SO Recruitment 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
BSF Group C Recruitment 2021 UPPBPB UP Police Recruitment

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 : परीक्षा केंद्रों का नाम 
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन टेस्ट 22 जनवरी 2022 को अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे, रायपुर और पटना केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। परीक्षा के लिए आवंटित केंद्र/स्थान की सूचना कॉल लेटर के जरिये से दी जाएगी। 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

अगर आप SSC GD, UP SI, NDA/NA या अन्य किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से  सफलता ऐप  से जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली, मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।