Central Bank of India Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Fri, 19 Nov 2021 05:25 PM IST

Highlights

सार 
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एसओ के 115 पदों पर नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर 2021 से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

Source: logonoid

विस्तार 
बैंकिंग की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
सीबीआई एसओ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 23 नवंबर 2021 से शुरू होगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयकर अधिकारी, आईटी, आईटी सुरक्षा विश्लेषक, सुरक्षा अधिकारी, आईटी एसओसी विश्लेषक, जोखिम प्रबंधक, वित्तीय विश्लेषक, क्रेडिट अधिकारी, अर्थशास्त्री, डेटा वैज्ञानिक, सुरक्षा, कानून अधिकारी जैसे विभिन्न विशेषज्ञों में विशेषज्ञ अधिकारियों के कुल 115 रिक्तियां पर भर्ती किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के माध्यम फॉर्म प्रकाशित होने के बाद ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले जमे कर सकते है। जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए पूर्ण रूप से आवेदन किया है, वे 11 जनवरी 2022 को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। और उन्हें 22 जनवरी 2022 को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 : महापूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 23 नवंबर 2021 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 17 दिसंबर 2022  
परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - 11 जनवरी 2021 
परीक्षा की तिथि - 22 जनवरी 2022 
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 : पदों का विवरण 
अर्थशास्त्री - 1 पद 
आयकर अधिकारी - 1 पद 
सूचना प्रौद्योगिकी - 1 पद 
डेटा वैज्ञानिक IV - 1 पद 
क्रेडिट अधिकारी III - 10 पद 
डेटा इंजीनियर III - 11 पद 
आईटी सुरक्षा विश्लेषक III - 1 पद 
आईटी एसओसी विश्लेषक III - 2 पद 
जोखिम प्रबंधक III - 5 पद 
तकनीकी अधिकारी (क्रेडिट) III - 5 पद 
वित्तीय विश्लेषक II - 20 पद 
सूचना प्रौद्योगिकी II - 15 पद 
कानून अधिकारी II - 20 पद 
जोखिम प्रबंधक II - 10 पद 
सुरक्षा II - 3 पद 
सुरक्षा I - 1 पद 
कुल पदों की संख्या 115 
CTET EXAM 2021  Rajasthan Police Constable Recruitment
 UPPCL Assistant Engineer Recruitment  UP Anganwadi Recruitment

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 : चयन प्रक्रिया 
योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरण की भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट की होगी। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को  इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।