CGPSC Recruitment 2021: मेडिकल स्पेशलिस्ट के 641 पदों पर भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 26 Nov 2021 06:26 PM IST

Source: social media

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर एक अधिसूचना जारी की है। जिसके मुताबिक, रेडियोलॉजिस्ट, एपीजेमोलॉजिस्ट, सर्जरी विशेषज्ञ समेत कई पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में इस भर्ती के तहत कुल 641 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2021 है। CGPSC Medical Specialist Recruitment 2021 के लिए 11 नवंबर 2021 से ही आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा। भर्ती के बारे में विस्तार से जानें:- यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
रिक्ति विवरण:-
 
इस भर्ती अभियान के तहत मेडिकल स्पेशलिस्ट के कुल 641 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें पेडियाट्रिशियन के 123 पद, मेडिकल स्पेशलिस्ट के 115 पद, सर्जरी स्पेशलिस्ट के 111 पद, साइकाइट्रिस्ट के 27 पद, रेडियोलॉजिस्ट के 4 पद और क्लीनिकल पैथोलॉजिस्ट के 1 पद समेत अन्य कई पद शामिल हैं।
 
महत्वपूर्ण तिथियां:-
 
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख 11 नवंबर 2021 है।
10 दिसंबर 2021 आवेदन की आखिरी तारीख है।
10 दिसंबर 2021 आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख है।
आवेदन फॉर्म में हुई त्रुटियों को सुधारने की तारीख 11 दिसबंर 2021 से लेकर 15 दिसंबर 2021 है।
भर्ती परीक्षा की तारीख फिलहाल तय नहीं है।
 
कितनी मिलेगी सैलरी?
 
चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-13 के तहत सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों को 15,600 रुपये से 39,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
 
शैक्षणिक योग्यता
 
अधिसूचना के मुताबिक, मेडिकल स्पेशलिस्ट के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के डिग्री / डिप्लोमा का छत्तीसगढ़ या अन्य राज्य के मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
आयु सीमा
 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 25 साल और अधिक से अधिक उम्र 35 साल होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
 
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। इसके अलावा, अगर आवेदन फॉर्म में की गई त्रुटि सुधारना चाहते हैं तो 100 रुपये का शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।
 
चयन प्रक्रिया
 
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
 
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
 
आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.cg.gov.in पर जाना होगा। वहां जाने के बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिलेगा। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। इसमें जरूरी दस्तावेज समेत एप्लीकेशन फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी मिलेगी।
 
APVVP CAS Specialist Recruitment 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
OPSC भर्ती 2021 PPSC Recruitment 2021


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।