CUCET EXAM 2022: क्या आप जानते हैं क्या रहेगा CUCET परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 14 Feb 2022 05:03 PM IST

Source: Safalta

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन टेस्ट CUCET के तहत इस साल 40 से ज्यादा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन होगा। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पूरे देश में विभिन्न विभिन्न केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। CUCET परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को किसी भी यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट को देने की जरूरत नहीं होगी, वह केवल CUCET स्कोर कार्ड की मदद से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला ले पाएगा। जो छात्र वर्ष 2022 में किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। वर्ष 2022 से पहले CUCET  परीक्षा के दायरे में बहुत कम सेंट्रल यूनिवर्सिटी आती थी, लेकिन इस वर्ष से CUCET  के तहत 40 से अधिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र दाखिला ले पाएंगे। यदि आप भी इस वर्ष होने वाली CUCET परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि CUCET परीक्षा में कितना अंक प्राप्त करने के बाद छात्र किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले पाएगा। तो चलिए जानते हैं कितने अंक प्राप्त करने के बाद आप किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पाएंगे।  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
 

CUCET  परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स
 

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में क्वालीफाई मार्क्स वह अंक होता है जो छात्र को उस परीक्षा को पास करने के लिए प्राप्त करने होते हैं, CUCET  परीक्षा में भी क्वालीफाई मार्क्स केवल परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी अंक होंगे। जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी CUCET के तहत एडमिशन लेंगी वह अपना अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी करेंगी जिसके तहत छात्र उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पाएंगे। किसी यूनिवर्सिटी का कट ऑफ लिस्ट हाई जा सकता है तो किसी यूनिवर्सिटी का कट ऑफ लॉ जाएगा इसका फैसला खुद यूनिवर्सिटी करेगी। CUCET परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 33 फ़ीसदी रहेगा जो छात्र को इस परीक्षा में पास होने के लिए प्राप्त करने होंगे। 

CUCET कटऑफ 2022 को प्रभावित करने वाले कारक

  • कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या
  • परीक्षा देने वालों की संख्या।
  • प्रवेश परीक्षा का कठिनाई स्तर
  • एक निश्चित पाठ्यक्रम के लिए, उपलब्ध सीटों की कुल संख्या उपलब्ध सीटों की कुल संख्या है।
  • उम्मीदवार वर्गीकरण
  • एक परीक्षा में उम्मीदवार का प्रदर्शन
  • अंत में, पिछले साल के कटऑफ पैटर्न

CUCET General Awareness E-Book

CUCET  कट ऑफ 2022 कब जारी होगी?

परीक्षा के प्रभारी केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर, केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कटऑफ  (CUCET) 2022 जारी किया जाएगा। सीयूसीईटी परीक्षा परिणाम 2022 जारी होने के तुरंत बाद कटऑफ उपलब्ध होगा।
छात्रों द्वारा प्राप्त प्रवेश परीक्षा में अंक कटऑफ निर्धारित करते हैं। 

MUST READ CUCET ARTICLES-
-CUCET Participating Universities and Seats: Check The Complete List Here
-Important Dates and exam centers for CUCET 2022
-CUCET 2022 SCORING KEY

-CUCET 2022 Results and merit list details
-Get Detailed CUCET 2022 Topic-Wise Syllabus
-CUCET 2022 Application form and eligibilty criteria
-Best Study Material For CUCET 2022 Exam
-Best books for CUCET 2022 Exam preparation
-How To Prepare For CUCET Exam 2022 : Study Plan And Tips