Delhi GK Question, दिल्ली जीके जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन देखें यहाँ पर हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 17 Oct 2022 06:25 PM IST

Source: safalta

Delhi GK Question- दिल्ली हमारे देश की राजधानी है और दिल्ली की आबादी 2 करोड़ से अधिक मानी जाती है। दिल्ली अपनी सीमा गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा के साथ साझा करता है और इन इलाकों को नेशनल कैपिटल रीजन कहा जाता है।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र को दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला मेट्रोपॉलिटियन इलाका कहा जाता है और साथ ही दिल्ली जापान की राजधानी टोक्यो के बाद दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला शहर भी है। दिल्ली में अंग्रेजों और मुगलों द्वारा बनाए गए कई ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स है, जिसको देखने देश और दुनिया भर से लोग बहुत बड़ी संख्या में दिल्ली आते हैं। कई लोग दिल्ली अपने ग्रामीण इलाकों से रोजगार की तलाश में भी आते हैं इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से जुड़े महत्वपूर्ण स्टैटिक जीके प्रश्न बताने वाले हैं जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होंगे। क्योंकि दिल्ली सरकार भी कई तरह की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करवाती है जिसमें दिल्ली से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। इस आर्टिकल में आप एमसीक्यू बेस्ड स्टैटिक जीके यानी जनरल अवेयरनेस के प्रश्न देख सकते हैं। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
The Indian States & Union Territories E-book- Download Now



1) पेय जल में विरंजक चूर्ण का प्रयोग किस रूप में होता है ?

(A) कीटाणुनाशक
(B) प्रतिजैविक
(C) रोगाणुरोधक
(D) स्कंदक

उत्तर: कीटाणुनाशक

2) 2018 में किस ऐतिहासिक ईमारत में भारत पर्व’ का आयोजन किया गया था ?

(A) ताजमहल
(B) राष्ट्रपति भवन
(C) लालकिला
(D) जलमहल

उत्तर: लालकिला

3) साइकिल उद्योग के प्रमुख केंद्र है

(A) सोनीपत
(B) फरीदाबाद
(C) जींदजीं
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: उपरोक्त सभी 

4) दिल्ली में जिलों की कुल संख्या है?

(A) 9
(B)10
(C) 11 
(D) 12

उत्तर: 11
 
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

5) दिल्ली के पहले उपराज्यपाल कौन थे?

(A) सुंदर लाल खुराना
(B) एम.सी. पिम्पुटकर
(C) बालेश्वर प्रसाद
(D) आदित्य नाथ झा

उत्तर: आदित्य नाथ झा

6) दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) सुषमा स्वराज
(B) शीला दीक्षितो
(C) मीरा कुमार
(D) प्रतिभा पाटिली

उत्तर: सुषमा स्वराज

7) दिल्ली का साक्षरता प्रतिशत कितना है?

(A) 86.34 प्रतिशत
(B) 85.14 प्रतिशत
(C) 89.10 प्रतिशत
(D) 82.45 प्रतिशत

उत्तर: 86.34 प्रतिशत
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here


8) क्या दिल्ली के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण में कोई राज्य स्थित है?

(A) हरियाणा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर: हरियाणा

9) दिल्ली का पुराना नाम क्या था ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) मगध
(C) इंद्रप्रस्थ:
(D) हस्तिनापुर

उत्तर: इंद्रप्रस्थ
10) पहला जंतर मंतर कहाँ बनाया गया था?

(A) बनारसी में
(B) मथुरा में
(C) दिल्ली में
(D) उज्जैन में

उत्तर: दिल्ली में

11) खिलजी वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) मलिक फिरोज़ी
(B) जलाल-उद-दीन फिरोज शाह
(C) केवल A
(D) A और B दोनों

उत्तर: A और B दोनों

12) निम्नलिखित में से कौन दिल्ली पर शासन करने वाला पहला राजवंश था?

(A) लोधीसो
(B) खिलजीसो
(C) तुगलकसी
(D) गुलाम

उत्तर: गुलाम

13) दिल्ली में लाल किला (लाल किला) किसने बनवाया था?

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

उत्तर: शाहजहाँ
14) दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) चौधरी ब्रह्म प्रकाश
(B) गुरमुख निहाल सिंह
(C) मदन लाल खुराना
(D) साहिब सिंह वर्मा

उत्तर: चौधरी ब्रह्म प्रकाश

15) दिल्ली विश्व का __________ सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

उत्तर: तीसरा 

16) हरियाणा में कि तने ‘मत्स्य स्वास्थ सुरक्षा केन्द्र’ है?

(A) 20
(B) 10
(C) 19
(D) 24

उत्तर: 20

17) स्मार्ट ग्रिड योजना संबंधित है?

(A) खेलों से
(B) सौर ऊर्जा से
(C) परिवहन सें
(D) बिजली से

उत्तर: बिजली से

18) हरियाणा में सबसे कम नगरों वाला जिला कौन-सा है?

(A) कुरुक्षेत्र
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) हिसार

उत्तर: फरीदाबाद

19) तानाशाही कहाँ पर संभव है?

(A) एक पार्टी वाले राज्य
(B) दो पार्टी वाले राज्य
(C) बहु पार्टी वाले राज्य
(D) दो और बहु पार्टी वाले राज

उत्तर: एक पार्टी वाले राज्य

20) राजदूत मोटर साइकिल फैक्टरी अवस्थित है:

(A) हिसार
(B) महेन्द्रगढ़
(C) अंबाला
(D) फरीदाबाद

उत्तर:फरीदाबाद