SSC Stenographer Cut off in Hindi, एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का कट ऑफ जाने यहाँ पर

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 24 Aug 2022 02:58 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
SSC Stenographer Cut off in Hindi- एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ कर्मचारी चयन आयोग श्रेणी अनुसार कट ऑफ लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करता है। ऑनलाइन मोड में हुई लिखित परीक्षा पेपर 1 को पास करने वाले अभ्यार्थी जो कटऑफ को अनुसार अपने अंक आते हैं वह दूसरे स्टेज पर होने वाली शॉर्टहैंड परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। जिस अभ्यार्थी के कट ऑफ के अनुसार नंबर नहीं आते वह भर्ती से बाहर हो जाते हैं। आपको बता दें कि स्टेनोग्राफर भर्ती में छात्रों को दूसरे राउंड में शॉर्टहैंड टेस्ट देना होता है। इस साल भी कर्मचारी चयन आयोग में 2022 में होने वाली एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है और अभ्यार्थी 5 सितंबर तक एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

Source: safalta

तब तक चलिए जानते हैं कितना रहता है एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में कट ऑफ। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  SSC CPO Top 100 English Grammar Rules
 

Table of Content 

 

एसएससी स्टेनोग्राफर पिछले वर्ष को कट ऑफ (SSC Stenographer Previous Year Cut Off)


एसएससी लगभग हर साल स्टेनोग्राफर के पदों को भरने के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती का आयोजन करवाता है, ऑनलाइन मोड में होने वाली परीक्षा के बाद रिजल्ट एसएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाता है जिसके साथ ही कट ऑफ लिस्ट भी आते है। इस आर्टिकल में हम आपको एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के कट ऑफ लिस्ट के बारे में बताने वाले है जिससे आपको यह अनुमान लग सकता है की इस साल होने वाली भर्ती में कितना जायेगा कट ऑफ। 

SSC Stenographer Cut Off 2021 (एसएससी स्टेनोग्राफर कट ऑफ 2021)

पिछले साल एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती का आयोजन 11, 12, और 15 नवम्बर को करवाया गया था, एसएससी ने इस परीक्षा के रिजल्ट 21 जनवरी 2022 जारी करे थे। निचे आप 2021 एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का कट ऑफ देख सकते है। 

 
श्रेणी ग्रेड सी ग्रेड डी
समान्य  146.79323 131.22759
अन्य पिछड़ा वर्ग 142.36071 126.72132
अनुसूचित जाति 132.92626 103.89008
अनुसूचित जनजाति 117.44372 84.61327
ईडब्ल्यूएस 138.64967 83.56382
OH 108.68008 59.31560
वीएच 55.94645 51.29321
ईएसएम  -- 40.00000
अन्य पीडब्ल्यूडी -- 40.00000
 

 SSC Stenographer Cut Off 2018-19 (एसएससी स्टेनोग्राफर कट ऑफ 2018-19)

  अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग OH वीएच समान्य  कुल
कट-ऑफ मार्क्स 127.00 101.00 138.00 100.00 100.00 141.00  
उम्मीदवार उपलब्ध 1419 1454 2485 369 79 2663  
 

एसएससी स्टेनोग्राफर कट ऑफ को निर्धारित करने वाले कारक

  • रिक्तियों की कुल संख्या
  • कुल मार्क
  • परीक्षा का कठिनाई स्तर
  • परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या।

एसएससी परीक्षा से जुड़े इंपॉर्टेंट आर्टिकल

 
SSC CPO Syllabus in Hindi  SSC JE Eligibility in Hindi
SSC JE Syllabus in Hindi 2022 SSC CGL Syllabus in Hindi 2022
SSC MTS Salary in Hindi 2022 SSC Exam Calendar in Hindi 2022
SSC JHT Salary in Hindi 2022 SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi
SSC MTS Eligibility Criteria 2022 Ssc MTS Syllabus 2022

कैसे करें एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off