Himachal Pradesh GK Question, हिमांचल प्रदेश जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन देखें यहाँ पर हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 03 Jun 2024 07:57 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
Himachal Pradesh GK Question- भारत के पश्चिमी भाग में हिमाचल प्रदेश स्थित है, पहले हिमाचल प्रदेश पंजाब का हिस्सा हुआ करता था लेकिन 25 जनवरी 1971 में हिमाचल प्रदेश को पंजाब से अलग करके नया राज्य बनाया गया था। हिमाचल प्रदेश में कुल 12 डिस्ट्रिक्ट है, और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर है जो भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। उत्तराखंड की तरह हिमाचल प्रदेश की भी शीतकालीन और गर्मी के लिए अलग-अलग राजधानी है। शीतकालीन समय के लिए धर्मशाला तो वही गर्मी के लिए शिमला। हिमाचल प्रदेश अपनी क्षेत्रीय सीमाएं तिब्बत, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पंजाब के साथ साझा करता है। कई धार्मिक तीर्थ स्थल हिमाचल प्रदेश में स्थित है जिस वजह से हिमाचल प्रदेश को उत्तराखंड की तरह ही देव भूमि कहा जाता है। इस आर्टिकल में आपको एमसीक्यू फॉर्मेट में हिमाचल प्रदेश जीके क्वेश्चन (Himachal Pradesh GK Question) दिए गए हैं। जिसकी तैयारी आपको अपनी परीक्षा से पहले जरूर करनी चाहिए, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा होने वाली परीक्षाओं में राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण जनरल अवेयरनेस प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
 
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
The Indian States & Union Territories E-book- Download Now
 

Himachal Pradesh GK Question

1) हिमालय प्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है ?

  • (A) गुलाबी बुरांश
  • (B) सफेद गुलाब
  • (C) सूर्यमुखी
  • (D) पलाश

2) हिमालय प्रदेश प्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?

  • (A) 1
  • (B) 5
  • (C) 3
  • (D) 4

5
 

3)  हिमालय प्रदेश में कुल कितने वन्यजीव अभ्यारण्य है ?

  • (A) 30
  • (B) 31
  • (C) 32
  • (D) 33
32

4) हिमालयन नेशनल पार्क किस जिले में है ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) कुल्लू
  • (C) ऊना
  • (D) चंबा
कुल्लू

5) मालय प्रदेश का राज्य वृक्ष है ?

  • (A) आम
  • (B) देवदार
  • (C) सेब
  • (D) चील
देवदार

 Click to Enroll:  Professional Certification Programme in Digital Marketing

6) हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला रुमाल कला के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) किन्नौर
  • (B) चंबा
  • (C) हमीरपुर
  • (D) कुल्लू
चंबा

7) झांकी किस जिले का लोकनृत्य है ?

  • (A) मण्डी
  • (B) कुल्लू
  • (C) कांगड़ा
  • (D) चम्बा

चम्बा

 

8) भूण्डा त्यौहार किससे संबद्ध है ?

  • (A) परशुराम
  • (B) शंकर
  • (C) विष्णु
  • (D) रेणुका
परशुराम

9) निम्न में से कौन-सा हिमालय प्रदेश का राजपक्षी है ?

  • (A) मोर
  • (B) जूजूराना
  • (C) मोनाल
  • (D) किंगफिशर
जूजूराना

10) ज्वालामुखी नामक पर्यटन स्थल किस प्रदेश में है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) ओडिशा
  • (D) कश्मीर

हिमाचल प्रदेश

 

11) हिमालय प्रदेश में कालीबारी मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) सोलन
  • (B) ऊना
  • (C) कुल्लू
  • (D) शिमला
शिमला

You can also join these courses by downloading the Safalta app on your phone.

12) हिमालय प्रदेश की लाहौल घाटी के लोकप्रिय नृत्य कौन-से हैं ?

  • (A) कीकली व भांगड़ा
  • (B) झूरी व रासो
  • (C) नाटी व स्वांगटेगी
  • (D) शन व शाबू
शन व शाबू
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

13) कमला रानी और रौशनी देवी ने किस क्षेत्र में नाम कमाया ?

  • (A) गलीच बुनाई
  • (B) लोकगीत
  • (C) भित्ति चित्रांकन
  • (D) कशीदाकारी
लोकगीत

14) हिडिम्बा देवी का मंदिर कहाँ है ?

  • (A) हाटकोटी
  • (B) रेणुका
  • (C) मनाली
  • (D) सराहन

मनाली

Click to Learn : Master Certification In Digital Marketing Programme

15) त्रिलोकनाथ मंदिर कहाँ स्थित है ?

  • (A) चंबा में
  • (B) किन्नौर में
  • (C) मंडी में
  • (D) लाहौल एवं स्पीति में

लाहौल एवं स्पीति में

 

16) हिमाचल प्रदेश के किस नगर को छोटा ल्हासा कहा जाता है ?

  • (A) पालमपुर
  • (B) धर्मशाला
  • (C) बैजनाथ
  • (D) कांगड़ा
धर्मशाला

17) चिन्तपूर्णी मंदिर किस जिले में है ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) शिमला
  • (C) हमीरपुर
  • (D) ऊना
ऊना

Read More: Digital Marketing Career: Skills, Experience, and Salaries for Success

 

18) मंडी के किस मंदिर का संबंध शिवरात्रि पर्व से जुड़ा हुआ है ?

  • (A) टारना देवी मंदिर
  • (B) भूतनाथ मंदिर
  • (C) त्रिलोकीनाथ मंदिर
  • (D) पंचवक्त्र मंदिर
भूतनाथ मंदिर

19) हिमालय में भक्ति पंथ को आगे बढ़ाने में अग्रदूत कौन रहा है ?

  • (A) राजा मारु वर्मन
  • (B) राजा साहिल वर्मन
  • (C) राजा बलभद्र वर्मन
  • (D) राजा प्रताप वर्मन

राजा साहिल वर्मन

20) हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासनिक संस्थान के पहले निदेशक कौन थे ?

  • (A) टी. एस. नेगी
  • (B) मोहनलाल
  • (C) एन. सी. मेहता
  • (D) बी. के. शर्मा

बी. के. शर्मा

 

21) हिमालय प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर निम्न में कौन-सा है ?

  • (A) बद्दी
  • (B) नांगल
  • (C) शिमला
  • (D) सोलन
बद्दी

22) हिमाचल प्रदेश में लघु उद्योग की सर्वाधिक इकाइयां किस जिले में स्थित हैं ?

  • (A) शिमला
  • (B) कांगड़ा
  • (C) हमीपुर
  • (D) सोलन
कांगड़ा

Click to Read : A Guide to Boosting Your Online Presence

23) हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले का सर्वाधिक विकास हुआ है ?

  • (A) सोलन
  • (B) शिमला
  • (C) कांगड़ा
  • (D) बिलासपुर
सोलन
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
 

24) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में किस स्थान पर निजी क्षेत्र में 50 टन का वनस्पति घी प्लांट स्थापित है ?

  • (A) अर्की
  • (B) नालागढ़
  • (C) परवाणु
  • (D) सोलन

नालागढ़

 learn Graphic Design: Click here to Enroll Now

25) क्यांग क्या है ?

  • (A) लाहौल की जनजाति
  • (B) नृत्य
  • (C) मेला
  • (D) तिब्बती यॉक
नृत्य

26) चोल दोरु सज्जीकरण किससे संबंद्ध है ?

  • (A) भोट
  • (B) जाड
  • (C) गद्दी
  • (D) पंगवाला
गद्दी

27) हिमाचल प्रदेश में कितने प्रशासनिक संभाग है ?

  • (A) 12
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 7
3

28) हिमालय प्रदेश की नदी में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता है ?

  • (A) चिनाब
  • (B) व्यास
  • (C) सतलुज
  • (D) रावी
सतलुज

29) हिमाचल प्रदेश को भारत का बागवानी राज्य किसके उत्पादन की वजह से कहते हैं ?

  • (A) निम्बूवंशी फल
  • (B) आम के
  • (C) सेब के
  • (D) होप्स

सेब के
 

30) हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना कौन-सी है ?

  • (A) चमेरा
  • (B) नाथपा झापड़ी
  • (C) बनेर
  • (D) पार्वती

पार्वती

 

31) कौन-सी जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश सरकार के अंतगर्त नहीं है ?

  • (A) बनेर
  • (B) शानन
  • (C) लारजी
  • (D) गज
शानन

Click to Know : The Role of Emojis in Modern Marketing Communication

32) त्रिगर्त किस स्थान का प्राचीन नाम था ?

  • (A) मण्डी
  • (B) बिलासपुर
  • (C) मनाली
  • (D) कांगड़ा
कांगड़ा

33) हिमाचल प्रदेश में कटोज राजपूत वंश का संस्थापक कौन था ?

  • (A) सुशर्मा
  • (B) मौर
  • (C) संसारचंद
  • (D) वीरचंद
सुशर्मा

34) शिमला से भारत छोड़ों आंदोलन का संचालन किसने किया था ?

  • (A) बाबा कांशीराम
  • (B) सोमनाथ
  • (C) चौधरी शमशेर सिंह
  • (D) राजकुमारी अमृत कौर
राजकुमारी अमृत कौर

35) चकली किस रियासत का प्रसिद्ध सिक्का था ?

  • (A) चम्बा
  • (B) कुल्लू
  • (C) सिरमौर
  • (D) कांगड़ा
चम्बा

36) शिमला तक किसका निर्वासित मुख्यालय था ?

  • (A) तिब्बत
  • (B) मालदीव
  • (C) बर्मा
  • (D) अफगानिस्तान
बर्मा

37) हिमालय प्रदेश के किस जिले में उच्चतम वर्षा होती है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) कुल्लू
  • (C) मंडी
  • (D) कॉगड़ा
कॉगड़ा

38) मुलगन घाटी हिमालय प्रदेश के किस जिले में हैं ?

  • (A) किन्नौर
  • (B) लाहौल-स्पीति
  • (C) चम्बा
  • (D) कुल्लू

किन्नौर


 

39) बंदर घाटी कहाँ पर है ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) कुल्लू
  • (C) चम्बा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
चम्बा

40) हांगरांग घाटी किस जिले में स्थित है ?

  • (A) चम्बा
  • (B) किन्नौर
  • (C) लाहौल स्पीति
  • (D) कुल्लू

किन्नौर

Elevate your skills Advanced Certification in Digital Marketing Online Program: Clicks Here to Enroll Now 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off