Indian Coast Guard Assistant Commandant Syllabus: क्या आपको इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट सिलेबस के बारे में पता है ?

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 19 Feb 2022 08:29 PM IST

Source: Safalta

सशस्त्र बलों में चयन होना किसी भी उम्मीदवार के लिए एक प्रतिष्ठा का विषय होता है. अगर आप भी भारतीय तट रक्षण के क्षेत्र में काम करने का अवसर ढूंढ रहे हैं तो आपके पास यह एक सुनहरा मौका है. भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए भर्ती की घोषणा की है. यह गजेटेड ऑफिसर ग्रुप A का एक पद है. किन्तु इंडियन कोस्ट गार्ड में चयन के प्रत्येक स्टेज को क्लियर करना निश्चित रूप से आसान नहीं है. इसलिए, कैंडिडेट को भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए भलीभांति तैयारी करनी चाहिए. परीक्षा में सफ़लता और इसकी तैयारी के लिए सिलेबस की समझ होना एक सबसे बड़ी शर्त है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट के सिलेबस की विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
Attempt Free Mock Tests- Click Here Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
 

इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट सिलेबस- (Indian Coast Guard Assistant Commandant Syllabus)

नीचे दी गई तालिका में कैंडिडेट इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए विस्तृत सिलेबस की जांच कर सकते हैं-
 
आईसीजी असिस्टेंट कमांडेंट सिलेबस
विषय टॉपिक
रीजनिंग
  • फिगरल एनालॉजी
  • ड्राइंग इन्फेरेंस
  • क्लॉक एंड कैलेंडर
  • नंबर सीरीज
  • एम्बेडेड फिगर्स
  • मैथमेटिकल रीजनिंग
  • स्टेटमेंट्स एंड आर्गुमेंट्स
  • ब्लड रिलेशन
  • सिमिलरिटी एंड डिफरेंस
  • कोडिंग एंड डी-कोडिंग
  • अल्फाबेट सीरीज
  • लीनियर एंड सर्कुलर सिटींग अरेंजमेंट
  • पज़ल्स  
इंग्लिश लैंग्वेज
  • अनसीन पैसेज
  • एनटोनिम्स
  • इडियम्स एंड फ्रेसेस
  • टेंसेस
  • सिनोनिम्स
  • वोकैब्लरी
  • आर्टिकल्स
  • वर्ब
  • फिल इन दी ब्लांक्स
  • एडवर्ब
  • ग्रामर
  • एक्टिव एंड पैसिव वोइस
  • ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ़ सेंटेंसेस
क्वांटिटेटिव एप्टीट्युड
  • नंबर सिस्टम
  • परसेंटेज
  • एवरेज
  • टाइम, डिस्टेंस, वर्क
  • प्रॉफिट एंड लोस
  • रेश्यो एंड प्रोपोरशन
  • सिम्पलीफिकेशन
  • सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
  • नंबर सीरीज आदि 
जनरल साइंस
  • फिजिक्स
  • फिजिकल वर्ल्ड एंड मेज़रमेंट
  • वर्क,पॉवर एंड एनर्जी
  • लॉज़ ऑफ़ मोशन
  • ग्रेविटेशन
  • काईनेमेटीक्स
  • सोलिड्स एंड फ्लुइड्स
  • वेव्स एंड ऑसीलेशंस
  • इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट
  • मैग्नेटिक इफ़ेक्ट ऑफ़ करंट एंड मग्नेटिज्म
  • ऑप्टिक्स
  • प्रिंसिपल ऑफ़ कम्युनिकेशन
  • डुअल नेचर ऑफ़ मैटर्स एंड रेडिएशन
  • केमिस्ट्री
  • फोटोकेमिस्ट्री
  • इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री
  • थर्मोडाईनॅमिक्स
  • आर्गेनिक सिंथेसिस
  • क्वांटम केमिस्ट्री
  • केमिकल काईनेमेटिक्स
  • बायो इनोर्गानिक केमिस्ट्री
  • केमिस्ट्री ऑफ़ ट्रांजीशन एलिमेंट
  • इनोर्गानिक रिएक्शन मैकेनिज्म
  • नुक्लेअर केमिस्ट्री
  • एसिड्स एंड बेसेस
  • रेडोक्स रिएक्शन
  • स्ट्रक्चर एंड बोन्डिंग
  • एनालिटिकल केमिस्ट्री
  • एनालिटिकल टेक्निक्स
     
पीपी / डीटी
  • आपको 30 सेकंड के लिए एक धुंधली तस्वीर (हेज़ पिक्चर) देखने दी जाएगी और 1 मिनट के बाद छवि के सबटाईटल और 4 मिनट में देखी गई तस्वीर के लिए एक सूटेबल कहानी लिखने के लिए कही जाएगी. आपको दिए गए 30 सेकंड में इस धुंधली तस्वीर को बहुत ध्यान से देखने की जरूरत है.
 
Data Interpretation and Analysis Free E-Book: Download Now Puzzle and Seating Arrangement Free E-Book: Download Now
Airforce X Group Mathematics Chapterwise E Book- Download Now Biology E Book Set for All Govt. Exams English Edition- Download Now

Indian Coast Guard Assistant Commandant एग्जाम पैटर्न –

  • सेक्शन 1 (जीडी/सीपीएल-एसएसए एंट्री) में इंग्लिश, रीजनिंग और नुमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस, मैथमेटिकल एपटीट्युड और जनरल नॉलेज के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं, कुल अंक 400 होते हैं और परीक्षा का समय दो घंटे का होता है.
  • सेक्शन 2 (मैकेनिकल एंट्री) में इंग्लिश, रीजनिंग और नुमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस, मैथमेटिकल एपटीट्युड, जनरल नॉलेज के 10-10 और मैकेनिकल के 60 प्रश्न पूछे जाते हैं, कुल अंक 400 होते हैं और परीक्षा का समय दो घंटे का रहता है.
  • सेक्शन 3 (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) में इंग्लिश, रीजनिंग और नुमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस, मैथमेटिकल एपटीट्युड, जनरल नॉलेज के 10-10 और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के 60 प्रश्न पूछे जाते हैं, कुल अंक 400 और कुल समय दो घंटे का रहता है.