1) साधारण काँच ( glass) निम्न में से किसका मिश्रण होता है?
A) सिलिका B) सोडियम सिलिकेट
C) कैल्सियम सिलिकेट D) उपर्युक्त तीनों का
2) निम्न में सार्वत्रिक विलायक है-
A) जल B) एल्कोहोल
C) ईथर D) नेफ्था
3) परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटाॅनों की संख्या को कहा जाता है-
A) द्रव्यमान संख्या B) प्रोटाॅनों की कुल संख्या
C) परमाणु क्रमांक D) परमाणु भार
4) एल्यूमिनियम का निम्न में से किस अयस्क से निष्कर्षण किया जाता है?
A) बाॅक्साइट B) कोरण्डम
C) फेल्सपार D) ये सभी
5) रेडियम की खोज किसने की?
A) राॅबर्ट पियरे B) मैडम क्यूरी
C) हेनरी बेकुरल D) (A) एवं (B) दोनों
6) जर्मन सिल्वर किसका मिश्रण होता है?
A) जस्ता एवं ताँबा
B) पीतल , ताँबा एवं निकिल
C) ताँबा , जस्ता एवं एल्यूमिनियम
D) ताँबा , जस्ता एवं निकिल
7) वायु है-
A) मिश्रण B) यौगिक
C) तत्त्व D) ये सभी
8) मेण्डलीफ के अनुसार तत्त्वों के गुण निम्न में से किसके आवर्ती फलन होते हैं?
A) परमाणु भार के B) परमाणु क्रमांक के
C) परमाणु घनत्व के D) इन सभी के
9) आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था?
A) न्यूलैण्ड ने B) मेण्डलीफ ने
C) मोसले ने D) मेण्डल ने
10) वायुयान की टयूबों में कौन -सी गैस भरी रहती है?
A) हीलियम B) आर्गन
C) निआँन D) रेडाॅन
रसायन विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तरमाला
1) (D)
2) (A)
3) (C)
4) (D)
5) (D)
6) D)
7) (A)
8) (A)
9) (B)
10) (C)