Source: Safalta.com
यह आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा ही स्वीकार किया जाएगा। बता दें, सीएचएसएल की भर्ती प्रक्रिया तीनों चरणों में पूरी होगी। वहीं, आयोग ने जारी नोटिफिकेशन के साथ टियर-I परीक्षा की तिथि मई, 2022 निर्धारित कर दी है। यदि आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे SSC Complete Foundation Batch Live Classes को ज्वाइन कर सकते हैं।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआती तिथि: 01-02-2022आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07-03-2022
ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि: 08-03-2022
ऑफ़लाइन भुगतान की अंतिम तिथि: 09-03-2022
आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि: 11 से 15-03-2022
एसएससी में जारी करें भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की तारीख
कैसे करें CHSL के लिए आवेदन
एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर क्लिक करें।नए पेज खुलने के बाद Online Apply Form पर क्ल्कि करें।
नए यूजर के तौर पहले रजिस्ट्रेशन और फिर लॉगिन करें।
सबसे पहले आवेदन के निर्देशों को पढ़े, फिर अपनी डिटेल भरना शुरू करें।
फिर साइन और पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन कर अपलोड करें।
सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद फीस जमा करें।
आवेदन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
1. आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले एसएससी द्वारा जारी निर्देशित शर्तों को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लेनी चाहिए।2. आवेदन में पूरा विवरण मैट्रीकुलेशन के आधार पर ही भरनी चाहिए। अगर प्रमाण पत्र से मेल नहीं होती है तो ऐसे में आयोग आवेदन रिजेक्ट कर देगी।
3. फोटो परीक्षा की सूचना प्रकाशन की तारीख से तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
4. ओबीसी को आरक्षण के आधार पर नियुक्ति की मांग करने वाले व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके पास जाति / समुदाय प्रमाण पत्र है और महत्वपूर्ण तारीख को क्रीमी लेयर में नहीं आता है।
5. आवेदन जमा करने से पहले उम्मीदवारों को हमेशा चेक करनी चाहिए कि पूरा विवरण सही भरा है या नहीं।
जानें SSC CHSL टायर 1, 2, 3 का डिटेल सिलेबस व परीक्षा पैटर्न
SSC CHSL परीक्षा के लिए मात्रात्मक योग्यता की तैयारी कैसे करें?
एसएससी की 2022 में होने वाली परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, देखे यहां डिटेल में
आवेदन करेक्शन में दुगुना शुल्क का करना पड़ेगा भुगतान
· आवेदन पत्र सुधार की तारीख 11-03-2022 से 15-03-2022 तक है।
· उम्मीदवार अपने आवेदन में दो बार से अधिक सुधार नहीं कर सकता है। यानी एक बार आवेदन सुधार कर और फिर जमा करना और दूसरा फिर से सुधार कर दुबारा जमा करना।
· ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करने के लिए केवल 5 दिन की समय दी जाएगी।
· आयोग पहली बार आवेदन सुधार कर सबमिट करने के लिए 200 रुपये का सुधार शुल्क लगाएगी। दूसरी बार सुधार कर सबमिट करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। यह सुधार शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए बराबर होगा।
· एक बार भुगतान किए गए सुधार शुल्क किसी भी कीमत में आयोग की ओर से वापस नहीं किया जाएगा।
जर्नल अवेयरनेस ई बुक - Download Free GK E-Book
प्रतियोगी परीक्षाओं की कैसे करें सफल तैयारी
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं तो आप एक बार सफलता ऐप डाउनलोड करके सफलता द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस वक्त रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं के साथ ही SSC, यूपी लेखपाल व अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं।
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़ सकते हैं। | |||
UPSC Eligibility Criteria | SSC CPO Eligibility Criteria | Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022 | एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड |
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 | Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 | RBI Grade B Eligibility Criteria | CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड |