CTET Exam 2021: CBSE ने जारी किया मॉक टेस्ट का लिंक और साथ ही ctet.nic.in पर जारी किए गए है अभ्यास केंद्र

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 24 Sep 2021 09:11 PM IST

Source: amarujala

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभी कोई स्पष्ट तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं। जिस बोर्ड द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है उसका नाम है- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड।
हर साल, कई उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और अच्छे अंक प्राप्त करके परीक्षा पास करते हैं। आप इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और वह भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर। सीबीएसई के हालिया नोटिस के मुताबिक, परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 को होगी । साथ ही अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे FREE CTET Paper 1 Ebook - Download NOW  से जुड़ जाना चाहिए। 
CTET फ्री मॉक: अभी अटेम्प्ट करें 

CTET परीक्षा अधिसूचना 2021 

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड [सीबीएसई]
परीक्षा का नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा [सीटीईटी]
आवेदन करने का मोड ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने का दिन 20 सितंबर 2021 
परीक्षा की तारीख 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022
वेबसाइट https://ctet.nic.in/

CTET 2021 मॉक टेस्ट लिंक

CTET मॉक टेस्ट लिंक उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न की गहन जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा। 
  • सीबीएसई सीटीईटी 2021 परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • होम पेज पर सबसे ऊपर 'मॉक टेस्ट' बटन पर क्लिक करें
  • डिवाइस पर एक नया लॉगिन पेज प्रदर्शित होगा और उम्मीदवार को साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा
  • सीटीईटी मॉक टेस्ट के लिए विस्तृत निर्देश पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
  • सीटीईटी 2021 मॉक टेस्ट कैसे लें, इसके दिशानिर्देशों को पढ़ने के बाद, उम्मीदवारों को पृष्ठ के अंत में अगले टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अन्य महत्वपूर्ण निर्देश पृष्ठ प्रदर्शित होंगे और अंत में बॉक्स को चेक करें और "मैं शुरू करने के लिए तैयार हूं" पर क्लिक करें।
  • ऊपरी दाएं कोने पर स्टॉप वॉच शुरू हो जाएगी और उम्मीदवारों को सवालों के जवाब देने होंगे और "सेव एंड नेक्स्ट" के बाद अगले पर आगे बढ़ना होगा।

घर बैठकर करें पक्की तैयारी 

अगर आप भी इस बचे हुए समय में घर बैठे अपनी CTET परीक्षा की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो आप सफलता द्वारा चलाए जा रहे खास सीटीईटी टीचिंग चैंपियन बैच- JOIN NOW को ज्वॉइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप हर दिन मॉक टेस्ट देकर पूरे कोर्स का कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं। इसके अलावा सफलता पर NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk समेत लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई खास बैच और फ्री कोर्स मौजूद हैं। आप अपने फोन पर Safalta-app डाउनलोड कर इन सभी कोर्स में शामिल हो सकते हैं।