CTET EXAM PRACTICE SET: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 08 Jan 2022 09:17 PM IST

Source: Safalta

यदि आप भी आने वाले दिनों में सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए हिंदी भाषा खंड के कुछ प्रश्न आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से पूरे देश भर में 2 पालियों में आयोजित करवाई जा रही है, यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी। अगर आप भी सीटेट परीक्षा में भाग ले रहे हैं और आने वाले दिनों में परीक्षा देने जाने वाले हैं तो नीचे दिए गए प्रश्न आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। 

1. निम्न में से कौन-सी बाल्यावस्था की एक विशेषता नहीं है?

  • सामूहिकता की प्रबलता
  • जिज्ञासा की कमी
  • अभिवृद्धि में स्थिरता
  • समूह एवं खेलों में सहभागिता

उत्तर : 2

2. निम्न में से कौन-सा सृजनात्मक प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है?

  • उद्भवन
  • आयोजन
  • अभिप्रेरण
  • प्रबोधन

उत्तर : 3

3. निम्न में से कौन-सा वृद्धि और विकास का प्रथम चरण है?

  • शारीरिक विकास
  • नैतिक विकास
  • सामाजिक विकास
  • मानसिक विकास

उत्तर : 3
 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

4. स्किनर बॉक्स का प्रयोग किया जाता है?

  • शाब्दिक अधिगम के लिए
  • प्रसूत अनुबन्धन के लिए
  • बालक अधिगम के लिए
  • आकस्मिक अधिगम के लिए

उत्तर : 2

5. बुद्धिमापन के भाटिया बैटरी परीक्षण में हैं?

  • 5 उप-परीक्षण
  • 4 उप-परीक्षण
  • 8 उप-परीक्षण
  • 7 उप-परीक्षण

उत्तर : 1

6. किण्डरगार्टन विधि का प्रतिपादन किसने किया?

  • मॉण्टेसरी
  • कुक
  • डाल्टन
  • फ्रोबेल

उत्तर : 4

CTET EXAM फ्री मॉक: अभी अटेम्प्ट करें 

7. संकलनात्मक परामर्श के जन्मदाता हैं।

  • फ़ोवेल
  • थॉर्न
  • विलियम्सन
  • रोजर्स

उत्तर : 3

8. छात्र के अवांछित व्यवहार के संशोधन हेतु सबसे प्रभावी विधि है।

  • छात्र को दण्डित करना
  • उसे नजरअंदाज करना
  • उसके माता-पिता को सूचित करना
  • अवांछित व्यवहार के कारणों का पता लगाना तथा उपचारों का सुझाव देना

उत्तर : 4

CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल

9. सी. डब्ल्यू. एस. एन. का अर्थ है?

मजबूत आवश्यकता वाले बच्चे
एकांगी आवश्यकता वाले बच्चे
विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे
मृदु आवश्यकता वाले व्यक्ति

उत्तर : 3

10. निम्न में से कौन-सा परामर्श का एक तत्त्व नहीं है?

  • साक्षात्कार
  • विश्वास
  • वृत्तिक वृद्धि
  • सम्प्रेषण

उत्तर : 3