CTET Exam Practice Set: सीटेट परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपकी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 12 Jan 2022 01:22 PM IST

Source: Safalta

यदि आप भी आने वाले दिनों में सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए सामाजिक अध्ययन खंड के कुछ प्रश्न आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से पूरे देश भर में 2 पालियों में आयोजित करवाई जा रही है, यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी। अगर आप भी सीटेट परीक्षा में भाग ले रहे हैं और आने वाले दिनों में परीक्षा देने जाने वाले हैं तो नीचे दिए गए प्रश्न आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।  
 

CTET EXAM PRACTICE SET

1 : राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 (NCF-2005) के आधारभूत सिद्धान्तों में, निम्नलिखित में से कौन-सा भाग सम्मिलित नहीं है?

  • अच्छी बाह्य परीक्षाओं का आयोजन करना
  • रटने को महत्त्व प्रदान न करना
  • पुस्तकों के इतर ज्ञान प्राप्त करना
  • ज्ञान को वास्तकि जीवन से जोड़ना

उत्तर : 1

2 : वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका है

  • ज्ञान देने वाले की
  • सुगमकर्ता की
  • प्रबन्धक की
  • मित्र की

उत्तर : 2

3 : निम्नलिखित में से कौन-सा एक माध्यमिक विद्यालय की कक्षा-कक्ष में शिक्षक की भूमिका ‘का सर्वोत्तम/उचित वर्णन करता है?

  • चर्चाओं के अवसर उपलब्ध कराना
  • स्थान के लिए शिक्षार्थियों को आपस में प्रतिस्पर्धा के लिए बढ़ावा देना
  • बहु-परिप्रेक्ष्य को निरुत्साहित करना तथा एक-आयामी परिप्रेक्ष्य पर केन्द्रीभूत होना
  • व्याख्यान देने के लिए पावरप्वॉइण्ट प्रेजेण्टेशन का प्रयोग करना

उत्तर : 1

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

4 : शिक्षा का अति महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है

  • आजीविका कमाना
  • बच्चे का सर्वांगीण विकास
  • पढ़ना एवं लिखना सीखना
  • बौद्धिक विकास

उत्तर : 2

5 : राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के रूपरेखा 2005 की संस्तुतियों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

  • विश्वविद्यालयों को राजनीति से मुक्त रखना
  • ज्ञान को बाह्य जीवन से जोड़ना
  • राष्ट्र के प्रजातान्त्रिक मूल्यों का सम्मान
  • परीक्षाओं में लचीलापन

उत्तर : 1

CTET EXAM फ्री मॉक: अभी अटेम्प्ट करें 

6 : बालक केन्द्रित शिक्षा के अन्तर्गत क्या सम्मिलित नहीं है?

  • गृहकार्य प्रदान करना
  • बालक को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करना
  • बालक के अनुभव को प्राथमिकता प्रदान करना
  • बालक की सृजनात्मकता को बढ़ावा देना

उत्तर : 1

7 : प्रगतिशील शिक्षा के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन जॉन डीवी के अनुसार समुचित है ?

  • कक्षा में प्रजातन्त्र का कोई स्थान नहीं होना चाहिए
  • विद्यार्थियों को स्वयं ही सामाजिक समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होना चाहिए
  • जिज्ञासा विद्यार्थियों के स्वभाव में अन्तनिर्हित नहीं है अपितु इसका कर्षण/संवर्द्धन करना चाहिए
  • कक्षा में विद्यार्थियों का निरीक्षण करना चाहिए न कि सुनना चाहिए

उत्तर : 2

CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल

8 : प्रगतिशील शिक्षा निम्नलिखित में से किस कथन से सम्बन्धित है?

  • शिक्षक सूचना और प्राधिकार से प्रवर्तक होते हैं
  • ज्ञान प्रत्यक्ष अनुभव और सहयोग से उत्पन्न होता है
  • अधिगम तथ्यों के एकत्रीकरण और कौशल में प्रवीणता के साथ सीधे मार्ग पर चलता है
  • परीक्षा मानदण्ड सन्दर्भित और बाह्य है

उत्तर : 2

9 : प्रगतिशील शिक्षा के सन्दर्भ में ‘समान शैक्षिक अवसर’ से अभिप्राय है कि सभी छात्र

  • बिना किसी भेद के समान पद्धतियों व सामग्रियों से शिक्षा प्राप्त करें
  • ऐसी शिक्षा पाएँ जो उनके लिए अनुकूलतम हो तथा उनके भविष्य के कार्यों में सहायक हो ।
  • किसी भी जाति, पन्थ, रंग, क्षेत्र व धर्म के होते हुए भी समान शिक्षा प्राप्त करें।
  • समान शिक्षा पाने के बाद अपनी क्षमताओं को सिद्ध कर सकें।

उत्तर : 3
 

10 : कृतिका जो अपने घर में ज्यादा बात नहीं करती है, जबकि विद्यालय में ज्यादा करती है, यह प्रदर्शित करता है?

  • विद्यालय बच्चों को ऐसा अवसर प्रदान करता है कि वो ज्यादा बात करें।
  • अध्यापकों की माँग होती है कि छात्र विद्यालय पर अधिक बात करें।
  • वह किसी भी स्तर पर अपने घर को पसन्द नहीं करती है।
  • उसके विचारों को विद्यालय में सम्मानित किया जाता है।

उत्तर : 4