CTET Exam Result 2022: सीटेट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं अभ्यार्थी यहां देखें क्वालीफाइंग मार्क्स और कट ऑफ

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 03 Mar 2022 05:13 PM IST

Source: Safalta

सीबीएसई द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली सीटेट परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जिस वजह से प्रत्येक वर्ष सीटेट परीक्षा में लाखों अभ्यार्थी देशों से शामिल होते हैं।
सीटेट परीक्षा को सीबीएससी साल में दो बार आयोजित करता है। 2021 की दूसरी सीटेट परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड में करवाया गया था। सीटेट परीक्षा के परिणाम का इंतजार सभी अभ्यर्थी कर रहे हैं, आयोग ने परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की कोई जानकारी अभी साझा नहीं करी है। आयोग द्वारा पहले जारी हुए नोटिस के मुताबिक सीटेट परीक्षा के परिणाम 15 फरवरी को जारी किए जाने थे लेकिन किसी कारणवश परीक्षा के परिणाम 15 फरवरी को जारी नहीं किए जा सके। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीटेट परीक्षा के रिजल्ट सीबीएससी किसी भी वक्त अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है आयोग सीटेट रिजल्ट के साथ साथ अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करेगा। यदि आप सीटेट परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें क्योंकि किसी भी तरह की जानकारी आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही साझा करेगा। यदि आप वर्ष 2022 में होने वाली सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी के लिए हमारे फ्री FREE CTET Paper 1 Ebook - Download NOW  से जुड़ जाना चाहिए।  
Attempt Free Mock Tests- Click Here General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

देखिए सीटेट परीक्षा के लिए अपेक्षित कट ऑफ

श्रेणी कटऑफ (अपेक्षित )
सामान्य 87-90
अन्य पिछड़ा वर्ग 82-85
अनुसूचित जाति 80-83
अनुसूचित जनजाति 80-83
 

टीचर पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री ई बुक डाउनलोड करें

CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download Now
CTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now
CTET Child Development and Pedagogy- Download Now

क्या रहता है सीटेट परीक्षा में पासिंग परसेंटेज

सामान्य 60%
अन्य पिछड़ा वर्ग 55%
अनुसूचित जाति 55%
अनुसूचित जनजाति 55%

देखिए पिछले वर्षों की परीक्षा के कट ऑफ रुझान

सामान्य जुलाई 2019 दिसंबर 2019 2018 2017 2016 2015
आम 90 87 90 87 80-87 87
अन्य पिछड़ा वर्ग 82.5 85 85 85 78-85 85
अनुसूचित जाति 82.5 80 80 80 72-80 80
अनुसूचित जनजाति 82.5 80 80 80 70-80 80
 

 सोशल मीडिया पर सीटेट रिजल्ट कर रहा ट्रेंड, रिजल्ट का कर रहे अभ्यर्थी इंतजार