CTET Exam Question: क्या आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 23 Dec 2021 10:00 PM IST

Source: Safalta

CTET Exam Question- सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से पूरे देश भर में 2 पालियों में आयोजित करवाई जा रही है, यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 परीक्षा सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। चलिये देखते है सीटीईटी परीक्षा में आ रहे महत्वपूर्ण  प्रश्नों पर एक नजर डालते हैं। अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे FREE CTET Paper 1 Ebook - Download NOW  से जुड़ जाना चाहिए। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


Q.1 एक लड़का और एक लड़की मिलकर एक हौज को पानी से भरते हैं।
लड़का हर 3 मिनट में 4 लीटर पानी और लड़की हर 4 मिनट में 3 लीटर पानी डालती है। टंकी में 100 लीटर पानी भरने में कितना समय लगेगा?

(a) 36 मिनट
(b) 30 मिनट
(c) 48 मिनट
(d) 32 मिनट

Q.2 एक परीक्षा में, 34% छात्र गणित में अनुत्तीर्ण हुए और 42% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए। यदि 20% छात्र दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 40%
(b) 44%
(c) 48%
(d) 39%

Q.3 4 आदमी एक काम को 2 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 4 महिलाएं उसी कार्य को 4 दिनों में पूरा कर सकती हैं जबकि 5 बच्चे उसी कार्य को 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि 2 पुरुष, 4 महिलाएं और 10 बच्चे एक साथ कार्य करते हैं, तो कार्य को कितने दिनों में पूरा किया जा सकता है?
(a) 1 दिन
(b) 5 दिन
(c) 4 दिन
(d) 3 दिन

CTET फ्री मॉक: अभी अटेम्प्ट करें 

Q.4 वाइगोत्स्की के अनुसार, सीखने को पृथक् नहीं किया जा सकता
(a) उसके सामाजिक संदर्भ से
(b) अवबोधन और अवधानात्मक प्रक्रियाओं से
(c) पुनर्बलन से
(d) व्यवहार में मापने योग्य परिवर्तन से

Q.5 निम्नलिखित में से कौन-सा एक उदाहरण भाषिक बुद्धि वाले व्यक्ति को दर्शाता है
(a) शब्दों के अर्थ और क्रम तथा भाषा के विविध प्रयोगों के प्रति संवेदनशीलता
(b) तर्क की दीर्घ श्रृंखलाओं को सँभाल सकने की योग्यता
(c) स्वर, राग और सुर के प्रति संवेदनशीलता
(d) ध्यान देने और दूसरे से अंतर कर सकने की योग्यता

CTET CBSE ने जारी किया मॉक टेस्ट का लिंक

Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सा एक सीखने के लिए प्रमुख है?
(a) अर्थ-निर्माण
(b) अनुकरण
(c) अनुबंधन
(d) रटकर याद करना

Q.7 अधिगम-निर्योग्यता वाले बच्चे
(a) बहुत बुद्धिमान तथा परिपक्व होते हैं
(b) बहुत सक्रिय होते हैं, लेकिन उनकी बुद्धि-लब्धि कम होती है
(c) कुछ भी नहीं सीख सकते
(d) अधिगम के कुछ पक्षों से संघर्ष करते हैं

CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल

Q.8 आपकी कक्षा में सीखने की विविध शैलियों वाले बच्चे हैं। उनका आकलन करने के लिए आप उन्हें
(a) कार्यों और परीक्षणों के एक समान सेट देंगे
(b) समान अनुदेश देंगे तथा उसके बाद बच्चों द्वारा परीक्षण में प्राप्त कों के अनुसार उनकी नामित करेंगे
(c) विविध प्रकार के कार्य और परीक्षण देंगे
(d) परीक्षण पूरा करने के लिए एकसमान समय देंगे